कुशलगढ़| विश्व हिन्दू परिषद की मात्र शक्ति के द्वारा आज शिंव शक्ति हनुमान मंदिर हावसिंग बोर्ड कॉलोनी बांसवाड़ा मे राम महोत्सव बड़ी ही धूमधाम से मनाया गया जिसमें पहले दीप ज्योति प्रजलित करके 3 बार ॐ का जाप किया 13 बार विजय मंत्र और 11 बार हनुमान चालीसा के पाठ किया जिसमें उपस्थिति लालीवाव मठ के महामंडलेश्वर हरिओम दास महाराज विश्व हिन्दू परिषद के केन्द्र राम स्वरूप महाराज दोनों संतो को शॉल ओढ़कर माल्याण अर्पण शिफल भेंट किया जिसमें क्षेत्र प्रमुख कैलाश भाईसाहब उपस्थिति रहे। जिसमें विभागीय सतसंग प्रमुख मिथलेश कौशिक स्वयं उपस्थिति थी साथ ही ज़िला बाल सस्कार प्रमुख साधना देवड़ा, उषा परमार, ममता शर्मा, शशि कटारा, चंदा सिंह, प्रतिभा जेन, कृष्णा मेहता, सावित्री शर्मा, रेखा जेन, राजेशवरी चौदरी, सोनू अग्रवाल, सीमा अग्रवाल, आशा मित्तल, कमलेश शर्मा, प्रियंका गुप्ता, कमलेश शकतावत, सावित्री जागीर, मीना जागीर, जानकी शेखवत, कल्पना जोशी, राखी कंसारा मंजू त्रिवारी, रेखा कंसारा प्रीति गोयल, ज्योति जेन, सरिता गोयल, निर्मला अग्रवाल, मीना लबनिया, इस कार्यक्रम मे कही मातृशक्ति उपस्थिति रही यह जानकारी विभागीय सतसंग प्रमुख मिथलेश जी कौशिक द्वारा दी गईं