शोभायात्रा के साथ आज शुरू होगा शिवाड़ का पांच दिवसीय मेला


शिवाड़ 25 फरवरी। भारत में प्रसिद्ध घुश्मेश्वर द्वादशवाँ ज्योतिर्लिंग महादेव का पांच दिवसीय लक्खी मेला बुधवार को शोभा यात्रा के साथ शुरू होगा।
घुश्मेश्वर मंदिर ट्रस्ट अध्यक्ष प्रेम प्रकाश शर्मा ने बताया कि 26 फरवरी को गौतम आश्रम से बैंड बाजा के साथ भगवान की शोभा यात्रा निकाली जाएगी। शोभा यात्रा में वेद विद्यालय के विद्यार्थी हाथों में ध्वजा पताका लिए घोड़ियों पर चलेंगे। उनके पीछे अखाड़े के उस्ताद अपने करतब दिखाते हुए आगे बढ़ेंगे। इसके पश्चात मुख्य अतिथि विशिष्ट अतिथि के साथ ट्रस्ट पदाधिकारी एवं गणमान्य व्यक्ति ग्रामीण भोले बाबा के भजनों पर नाचते गाते जयकारों के साथ चलते नजर आएंगे और अंत में एक दर्जन ट्रैक्टर ट्राली में विभिन्न प्रकार की शिव झांकियां श्रद्धालुओं का मन मोहती हुई मंदिर पहुंचेगी।
मन्दिर पहुंचने पर मुख्य अतिथि आरएसएस सेवा प्रमुख शिव लहरी तथा कार्यक्रम अध्यक्ष पंडित हरदेव अर्जुन ज्योतिष आचार्य पंजाब तथा विशिष्ट अतिथि पूर्व विधायक टोंक अजीत मेहता मनीष दास महाराज निवाई राधा मोहन माथुर ध्वजा पताका का विधि विधान से पंडितों के मंत्रों के साथ पूजन कर मंदिर के मुख्य शिखर पर ध्वजारोहण करेंगे।
शर्मा ने बताया कि पांच दिवसीय मेले के दूसरे दिन बुधवार को दशहरा मैदान में भजन संध्या का आयोजन होगा। जिसके मुख्य अतिथि कैबिनेट मंत्री डॉ किरोड़ी लाल मीणा एवं विशिष्ट अतिथि भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष मुकेश दाधीच होंगे। भजन संध्या में कलाकार आशु भारती नैनवा एवं पार्टी द्वारा भजनों की प्रस्तुतियां दी जाएगी। जिसमें खुशी गौतम बूंदी, रानू सेन सवाई माधोपुर सहित अनेक कलाकार भजनों की प्रस्तुति देगें। जयपुर से आने वाले कलाकारों द्वारा मंदिर परिसर में बने मंदिरों में भक्त जनों के लिए फूल बंगला झांकियां सजाई जाएगी। गुरुवार को रात्रि 9 बजे दशहरा मैदान में कवि सम्मेलन का आयोजन होगा। जिसके मुख्य अतिथि पूर्व मंत्री कालूराम गुर्जर होंगे एवं अध्यक्षता पूर्व सांसद सुखबीर सिंह जौनपुरिया करेंगे।
ट्रस्ट व्यवस्थापक राम राय चौधरी ने बताया कि श्रद्धालु पूजा पाठ अर्चना के बाद घुश्मेश्वर गार्डन में बने 12 ज्योतिर्लिंगों के साथ लक्ष्मी गार्डन दुर्गा माता बाबा बर्फानी 31 फीट हनुमान मूर्ति के दर्शन का आनंद ले सकेगें।


WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now