शिवाड़ 8 मार्च। घुश्मेश्वर ज्योतिर्लिंग महादेव मंदिर का पांच दिवसीय लक्खी मेले का शुभारंभ शोभा यात्रा ध्वजारोहण के साथ 8 मार्च को हुआ।
मंदिर ट्रस्ट अध्यक्ष प्रेम प्रकाश शर्मा ने बताया कि शुक्रवार 12 बजे गौतम आश्रम से मुख्य अतिथि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ सेवा प्रमुख शिव लहरी, विशिष्ट अतिथि मनीष दास महाराज पंजाब, पंडित हरदेव अर्जुन ज्योतिष आचार्य ने शोभा यात्रा का शुभारंभ किया। मुख्य अतिथि व विशिष्ट अतिथि गणमान्य अतिथियों को साफा माला पहना कर स्वागत किया गया शोभा यात्रा के आगे बजरंग दल अखाड़े के पहलवान अपने करतब दिखाते हुए एवं वेद विद्यालय के विद्यार्थी ध्वज पता का हाथों में लिए घोड़े पर सवार होकर चल रहे थे वही भगवान शिव पार्वती, गणेश, हनुमान, शंकर के गण राक्षस की सजीव झांकियां सजाये मान चल रही थी। शोभा यात्रा का व्यापारियों एवं सामाजिक संगठनों के द्वारा पुष्प वर्षा कर ठंडा पेयजल पिलाकर जगह-जगह स्वागत किया। काशी मोहल्ला नाथ मोहल्ला कल्याण मंदिर मुख्य बाजार होती हुई घुश्मेश्वर मंदिर पहुंची जहां मंदिर प्रांगण में शास्त्री सुरेश चंद्र दुबे व बाबूलाल शर्मा पंडित कुंज बिहारी गौतम ने मुख्य अतिथि आरएसएस सेवा प्रमुख शिव लहरी, मनीष दास महाराज, टोंक सवाई माधोपुर सांसद सुखबीर सिंह जौनपुरिया पंडित हरदेव अर्जुन ज्योतिषाचार्य ने अपने हाथों से ध्वजा पताका का विधि विधान के साथ पूजन कर मंदिर शिखर पर ध्वजारोहण किया। इसके साथ लक्खी मेले का शुभारंभ हुआ।
मंदिर ट्रस्ट अध्यक्ष प्रेम प्रकाश शर्मा ने बताया कि 9 मार्च को मंदिर में चार पहर का पूजन संपूर्ण रात्रि में कालरा भवन में भजन संध्या होगी 10 से 11 मार्च को महाशिवरात्रि मेला दिन भर भरेगा एवं रात्रि में कालरा भवन में भजन संध्या होगी तथा 12 मार्च को मंदिर प्रांगण में मेला समारोह का समापन होगा।
भोले बाबा के गर्भ ग्रह मंदिर परिसर में स्थापित मूर्तियों को फूल बंगला झाकियों सजाया गया जो श्रद्धालुओं के लिए आकर्षण का केंद्र रही खाटू श्याम मंदिर में भी बाबा का विशेष श्रृंगार किया गया।
घुश्मेश्वर भोले बाबा के आने वाले श्रद्धालुओं में सबसे ज्यादा टोंक सवाई माधोपुर, जयपुर, करौली, कोटा, अजमेर, भीलवाड़ा क्षेत्र से आने वाले यात्रियों का रहा साथ ही क्षेत्रीय दूर दराज से पैदल यात्री नाचते कूदते आ रहे थे। महाशिवरात्रि महोत्सव के अवसर पर शुक्रवार को टोंक सवाई माधोपुर सांसद सुखबीर सिंह जौनपुरिया एवं भाजपा प्रदेश महामंत्री विधायक जितेंद्र गोठवाल, राजवीर सिंह विद्यासागर जिला प्रचारक मुकेश सहित अनेक गणमान्य लोगों ने पूजा अर्चना की।
घुश्मेश्वर मंदिर परिसर वह धर्मशाला रोशनी से जगमगा रही है वहीं देवगिरी पर्वत दूधिया रोशनी से चमचमाता हुआ 4 किलोमीटर दूर से ही दुल्हन की तरह दिखाई दे रहा है।