शिवाला की उपेक्षा नहीं सहेंगे, प्रशासन को 7 दिन का अल्टीमेटम


गंगापुर सिटी, 17 मार्च 2025|ग्राम पंचायत शिवाला की बुनियादी समस्याओं को लेकर ग्राम संसद अध्यक्ष सुबह सिंह सैमाड़ा के नेतृत्व में ग्रामीणों ने उप जिला कलेक्टर विजेंद्र मीणा को ज्ञापन सौंपा। प्रशासन को 7 दिन में समाधान करने का अल्टीमेटम दिया गया, अन्यथा उग्र आंदोलन की चेतावनी दी गई।

गांव की बड़ी समस्याएं, कब मिलेगा समाधान?

शिवाला के ग्रामीण वर्षों से मूलभूत सुविधाओं के लिए संघर्ष कर रहे हैं, लेकिन प्रशासन की अनदेखी के कारण हालात बद से बदतर होते जा रहे हैं। गाँव में अतिक्रमण, टूटी सड़कों, जलभराव, स्वास्थ्य सुविधाओं की कमी और शिक्षा ढांचे की बदहाली से लोग परेशान हैं।

मुख्य मांगें:

अतिक्रमण हटाना – सार्वजनिक रास्तों और कृषि भूमि से अवैध कब्जे समाप्त किए जाएं।
सड़क व पुलिया निर्माण – बारिश में जलभराव रोकने के लिए उचित व्यवस्था की जाए।
स्वास्थ्य सुविधाएं – उप स्वास्थ्य केंद्र और आंगनबाड़ी भवन का निर्माण हो।
पशु चिकित्सालय – पशुपालकों को राहत देने के लिए पशु चिकित्सालय खोला जाए।
शिक्षा व्यवस्था सुधार – विद्यालय में अतिरिक्त कक्षाओं का निर्माण हो।
नशे का कारोबार बंद हो – गाँव में बढ़ रहे नशे के अवैध कारोबार पर सख्त कार्रवाई की जाए।
नाली निर्माण और सफाई अभियान – मुख्य सड़क पर जल निकासी के लिए नाली बनाई जाए और सफाई व्यवस्था सुधारी जाए।
बिजली पोल स्थानांतरण – बीच सड़क पर लगे बिजली के खंभों को हटाया जाए।

यह भी पढ़ें :  आपके जीतने की इस जिद़ को अनवरत बनाए रखे कॉमर्स ही नहीं साइंस एवं अर्ट्स में भी जिला सर्वोच्च पायदान हासिल करेगा: जिला कलक्टर

7 दिन में कार्यवाही नहीं तो सड़कों पर उतरेगा शिवाला

ग्राम संसद अध्यक्ष सुबह सिंह सैमाड़ा ने कहा, “शिवाला के लोगों को विकास के नाम पर सिर्फ आश्वासन मिले हैं, लेकिन अब ग्रामीणों का धैर्य टूट रहा है। यदि 7 दिन में हमारी मांगें पूरी नहीं हुईं, तो हम सड़क पर उतरकर धरना-प्रदर्शन, मुख्य मार्ग जाम और प्रशासनिक दफ्तर का घेराव करेंगे। इसकी पूरी जिम्मेदारी प्रशासन की होगी।”

ग्रामीणों ने प्रशासन से तत्काल हस्तक्षेप कर समस्याओं के समाधान की मांग की, ताकि गांव के लोग बुनियादी सुविधाओं से वंचित न रहें।

 


WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now