बिगोद, पेसवानी, सप्त दिवसीय श्री शिव महापुराण कथा का आयोजन विशाल शोभायात्रा के साथ आरंभ हुआ। शोभायात्रा के दौरान अखाड़ा प्रदर्शन एवं महाआरती की गई। हजारों महिलाओं ने सिर पर कलश धारण किए तथा सैकड़ों की तादाद में श्रद्धालुओ ने शोभायात्रा में भाग लिया। आयोजन समिति के सदस्य गोपाल लाल लढ़ा ने बताया कि श्री शिवमहापुराण कथा सकल आम चौखला एवं व्यापार मण्डल त्रिवेणी, बीगोद द्वारा आयोजित की जा रही है। कथाव्यास गौवत्स पं. विष्णुश्री कृष्णतनय महाराज के मुखारविंद से आयोजित श्री शिवमहापुराण कथा के दौरान नित्य पार्थिव शिवलिंग का निर्माण किया जायेगा एवं पार्थिव शिवलिंगो का अभिषेक किया जायेगा। ग्यारह हजार रुद्राक्ष से शिवलिंग निर्माण कर कथा के दौरान नित्य पूजा अर्चना की जाएगी एवं मुख्य यजमान सहित यजमान के रूप में सहयोग करने वाले साधक को सिद्ध स्फटिक शिवलिंग प्रदान किया जायेगा तथा दिनांक 12 अगस्त को निशुल्क रुद्राक्ष वितरण किया जायेगा।
इस अवसर पर गोविंद सिंह,मुकेश जोशी,लोकेश आगाल,मोहनलाल,रोशनलाल,लोकेश नागौरी,सुशील व्यास,भगवान काष्ठ,ओमप्रकाश माहेश्वरी,गोपाल गौड, प्रभुनाथ आदि उपस्थित रहे और मुख्य यजमान योगेश सोनी,रुद्राक्ष यजमान नरेंद्र पारीक रहे.