रामपुरा में शिवपुराण कथा प्रांरभ
रामपुरा माहेश्वरी महिला मंडल द्वारा सात दिवसीय श्रीशिवमहापुराण कथा शुरू हुई। तेजाजी के मंदिर से माहेश्वरी समाज की महिलाओं ने गाजे बाजे से शिव महापुराण एवं कलश शोभा यात्रा निकाली। कलश यात्रा जगदीश भगवान के मंदिर व सदर बाजार व गणेश मंदिर होते हुए चारभुजा नाथ के मंदिर के सामने शिव चैक पहुंची। पंडितों ने मंत्रोच्चारण से कलश स्थापित किए कलश यात्रा में शाहपुरा तहसील अध्यक्ष माहेश्वरी महिला संगठन सुभद्रा हेड़ा, चंद्रकांता हेड़ा, कंचन देवी सोमानी, संतोष देवी हेड़ा, मधु देवी लढ्ढा, शांता देवी, कांता देवी, पुष्पा देवी, मंजू देवी, जिज्ञासा खुशबू नीतू सीमा देवी ने भाग लिया। रामप्रसाद हेड़ा ने बताया कि श्री शिव महापुराण की कथा का वाचन पंडित सिद्धांत कुमार दाधीच द्वारा प्रतिदिन शाम को 7.30 से 11 बजे तक शिव परिसर में किया जायेगा। इस अवसर पर ताराचंद हेड़ा, गुलाबचंद सोमानी, रामप्रसाद हेड़ा, महावीर प्रसाद लड्ढा, द्वारका प्रसाद हेड़ा, कालू लड्ढा व रामपुरा ग्राम के पुरुष व महिलाएं शामिल थे।