Advertisement

एसएचओ ने आरोपियों को बचाने के लिऐ नहीं की कानूनी बिंदुओं की जांच – राजा भईया

एसएचओ ने आरोपियों को बचाने के लिऐ नहीं की कानूनी बिंदुओं की जांच – राजा भईया

सवाई माधोपुर 30 दिसम्बर। तथ्य विहिन एफ आर आदलत में पेश करने का आरोप लगाते हुऐ शिकायतकर्ता हिन्दुस्तान शिवसेना के राष्ट्रीय प्रमुख और दिल्ली हाई कोर्ट के एडवोकेट राजेन्द्रसिंह तोमर राजा भईया ने भरतपुर रेंज के पुलिस महानिरिक्षक और जिले के पुलिस अधीक्षक को अलग अलग लिखित शिकायतें दर्ज कराई है।
राजा भैया ने बताया कि उन्होंने दो अलग अलग शिकायतें वर्ष 2023 में थाना मानटाऊन के प्रभारी को दी थी जिनमें आरोपियों के द्वारा संज्ञेय, कॉग्निजेवल ऑफेंस कारित करने के आरोपों का खुलासा किया गया था परन्तु तत्कालीन पुलिस अधिकारीयों ने जान बूझ कर तब भी आरोपियों के विरुद्ध एफआईआर दर्ज नहीं की थी। जिस पर उन्होंने पुलिस अधीक्षक को भी शिकायतें की थी तब भी मुकदमे दर्ज नहीं किए गए थे। तो मजबूरन उन्होंने जिले के एसीजेएम की आदलत में दो अलग अलग इस्तगासे दायर किए थे। जिन पर सभी तथ्यों और दस्तावेजों का अवलोकन करने के बाद आदलत ने उपरोक्त थाना प्रभारी को दो अलग अलग मुकदमे दर्ज कर जांच करते हुए आरोपियों के विरुद्ध क़ानूनी कार्यवाही करने के आदेश पारित किए थे। दोनों ही प्रकरणों में एसएचओ जगदीश चंद्र ने लगभग साढ़े तीन महीनों में ही दोनों केसों की जांच पूरी करते हुऐ आरोपियों से मिलीभगत कर उन्हें लाभ पहुंचाने और कानून से बचाने के लिऐ कानूनी बिंदुओं पर निष्पक्ष जांच ना करते हुए मात्र खाना पूर्ति कर तथ्य विहिन दो एफ आर आदलत में यह कहते हुए पेश कर दी। जबकि दोनों ही प्रकरणों में अदालत द्वारा सभी तथ्यों और दस्तावेजों के अवलोकन के बादऔर दोनो प्रकरणों में आरोपियों द्वारा संज्ञेय, कॉग्निजेवल अपराध कारीत किए जाने का खुलासा होने की संतुष्टि होने के बाद ही आरोपियों के विरुद्ध एफआईआर दर्ज कर कानूनी कार्यवाही करने के आदेश पारित किए थे।
इस पर राजा भईया ने बताया कि वह इस कानूनी लड़ाई को लड़ते हुए इन दोनों ही प्रकरणों में न्यायालय के समक्ष प्रोटेस्ट पिटीशन दायर करेंगे साथ ही उन्होंने कहा कि एक प्रकरण में आरोपी चूंकि पुलिसकर्मी है और दूसरे प्रकरण में आरोपी काफी प्रभाव शाली व बड़े रसूखदार लोग हैं इसलिऐ ही वर्तमान जांच अधिकारी उपरोक्त ने उनसे मिली भगत कर उन्हें बचाने की नीयत से आदलत में ये तथ्य विहिन अधुरी जांच कर मात्र खाना पूर्ति करते हुऐ एफ आर पेश की है। इसीलिए जांच अधिकारी के विरुद्ध सतर्कता जांच कराकर उनके विरुद्ध कानूनी एवं विभागीय कार्यवाही करने हेतु शिकायत पत्र उन्होंने रेंज के आई और जिले के पुलिस अधीक्षक को भेजें है।