नवकार कलश यात्रा में झलकी श्रद्धा


सवाई माधोपुर 31 मार्च। विश्व में शांति, सामंजस्य व सौहार्द की भावनार्थ गुण प्रधान नवकार महामंत्र की प्रदेश में भ्रमण करती हुई कलश यात्रा सोमवार को सवाई माधोपुर पहुंची। कलश की झलक पाने के लिए समाज के लोग काफी उत्साहित नजर आए। सकल जैन समाज (श्वेतांबर -दिगंबर) के प्रबुद्ध महिला पुरुषों ने बजरिया के आस्था सर्कल पर कलश यात्रा का स्वागत सम्मान किया।
प्रवीण जैन ने बताया कि 9 अप्रैल को विश्व नवकार महामंत्र दिवस का आयोजन होगा। जिसके जन जागरणार्थ समाज के प्रबुद्ध लोगो के नेतृत्व में निकाली गई कलश यात्रा को टोंक बस स्टैंड, मुख्य बाजार, अम्बेडकर सर्कल, बरवाड़ा बस स्टैंड होते हुए स्वाध्याय भवन तक नगर भ्रमण कराया। इस दौरान महिला पुरुष जैन धर्म के जयकारे लगाते हुए चल रहे थे। इस अवसर पर समाज के महिला पुरुष उपस्थित रहे।


WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now