प्रयागराज।गंगा दशहरा के पावन पर्व पर नगर-निगम के स्वच्छता ब्राण्ड एम्बेसडर राजेन्द्र कुमार तिवारी उर्फ दुकानजी गंगा स्लोगन लिखे परिधान पहनकर लोगो से घूम घूम कर अपील कर रहे है। राष्ट्रीय नदी गंगा को प्रदूषण से बचाए रखने के लिये हमारा आपका अब कर्तव्य है कि अगर दो बूँद अमृत जल चाहिए तो अपने माता पिता पुरखो के साथ पूजा पाठ यज्ञ हवन पूजा में संकल्प लें कि गंगा मे माला फूल हवन सामग्री पॉलिथिन पूजा पाठ की पुस्तक तस्वीर आदि नहीं डालेंगे।नहाने के वाद कुछ लोग अपने कपडे गंगा मे छोड देते है इसके लिये आपको ही सोचना है की गंगा से अमृत जल चाहिए या प्रदूषण मुक्त जल।प्रदूषण युक्त जल से आपके द्वारा करने वाले पूजा पाठ के लिए ये जल अच्छा फल कभी नही देगा इसलिये सभी घाट के किनारे रहने वाले तीर्थ पुरोहितों नाविकों माला फूल दूध वाले आप अगर गंगा को प्रदूषण से बचाये रखने के लिए जो आपके परिवार के जीवन यापन का एक साधन है।उसे बचाने के लिये आप सब का दायित्व है कि गंगा साफ-स्वच्छ निरन्तर हम सबको अमृत जल प्रदान करती रहें।कोई गंगा मे कुल्ला दातून साबून न करने पाये माला फूल या अन्य कोई सामग्री न फेंकने पाये पूजा फाठ के लाये गये
सामग्री को आसपास नगर-निगम के डस्टवीन या कोई गड्डा मे डाले जिससे हमारी राष्ट्रीय नदी गंगा को साफ-स्वच्छ करने वाले मेला प्राधिकरण के नगर-निगम के सफाई कर्मी लगे है उनका सहयोग करे। त्रिवेणी संगम की महिमा पर किसी प्रकार का आघात न पहुंचे और हम निरन्तर अमृत जल का पान करते रहें।

2008 से लगातार पत्रकारिता कर रहे हैं। 2008 से 2019 तक सर्वोदय वार्ता, सर्वोदय वार्ता मैगजीन में। 2020 से 2021 तक इंडियन लाइव टीवी में । 2021 से 2023 तक दैनिक समाचार पत्र पूर्वांचल स्वर प्रयागराज में। 2023 से 2024 तक दैनिक समाचार पत्र लक्ष्मण नगर जंक्शन में। 2024 से अब तक लगातार दैनिक समाचार पत्र लक्ष्य सामग्र में। 2021 से अब तक आवाज आपकी न्यूज़ पोर्टल में पत्रकार हैं।