प्रशासन मौन वाहन चालक व राहगीर हो रहे परेशान
प्रयागराज। जनपद के यमुनानगर शंकरगढ़ सदर बाजार में सड़कों पर अतिक्रमण होने से आए दिन जाम के हालात बन जाते हैं। राहगीरों व वाहन चालकों को मिनटों का सफर घंटों में तय करना पड़ता है। सदर बाजार के अंदरूनी हिस्से की यातायात व्यवस्था चरमरा गई है। सड़कों पर दुकानदारों द्वारा अतिक्रमण करने और यातायात पुलिस की अनदेखी के चलते लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। बाजार के हालात इतने खराब है की चौड़ी सड़के दुकान खुलते ही सिकुड़ने लगती है। सड़क के दोनों ओर के दुकानदार सड़कों को ही शोरूम बना देते हैं। आधे से ज्यादा सड़क पर सामान रख दिया जाता है। बाकी सड़क पर दुकानदार और ग्राहकों के वाहन खड़े हो जाते हैं। ऐसे में राहगीरों और वाहन चालकों के हिस्से में वमुश्किल एक चौथाई सड़क ही आती है। बाजार क्षेत्र में सुबह से लेकर देर रात यातायात में अवरोध पैदा होने से राहगीर परेशान है। बाज़ार मार्ग पर किराना ,स्टेशनरी, धार्मिक सामग्री, मेडिकल, स्कूल सामग्री, कपड़ा , बर्तन , आभूषण सहित अन्य जरूरी सामानों की दुकानें हैं। दुकानदारों ने शेडों के ज़रिए तो कई दुकान सामान और शोकेस के लिए सड़कों पर दुकान खुलते ही अतिक्रमण कर लेते हैं। यहां आने वाले लोग भी सड़कों पर ही गाड़ी खड़ी करके खरीदारी करते हैं। जिससे सड़क मार्ग पर सुबह 9 बजे से लेकर रात 9 बजे तक गहमागहमी बनी रहती है। इसी बीच यदि कोई चार पहिया वाहन या हाथ ठेला मार्ग पर आ जाता है तो यातायात ठप सा हो जाता है। यह स्थिति दिन में कई बार बन जाती है जाम से विवाद की स्थिति तक बनती है। जानकारों का कहना है कि जिम्मेदारों की अनदेखी की वजह से हर दिन लोग परेशान होते हैं और यातायात बाधित होता है। धार्मिक सामग्री बेचने वाले दुकानदार और कई बर्तन के दुकानदार, कपड़ों के दुकानदार सुबह होते ही प्रदर्शनी सी लगा देते हैं। सड़क के दोनों और के दुकानदारों द्वारा ऐसा किए जाने से आधी से ज्यादा सड़क पर कब्जा हो जाता है। बाजार क्षेत्र में लंबे अरसे से चला आ रहा यह अतिक्रमण सभी को नजर आ रहा है मगर अधिकारियों को यह अतिक्रमण नजर नहीं आता है। जिम्मेदार अधिकारियों, पुलिस प्रशासन और नगर पंचायत के ओर से कार्यवाही नहीं की जाने से इनके हौसले बुलंद हैं। नगर वासियों का कहना है कि स्थानीय प्रशासन से लेकर एसडीएम बारा तक से इस अतिक्रमण से निजात दिलाने की बात कई बार कही गई लेकिन शिवाय आश्वासन के अभी तक कुछ भी नहीं मिला है। नगर वासियों ने संबंधित उच्च अधिकारियों का ध्यान आकृष्ट करवाते हुए मांग की है कि रोड के दोनों तरफ अतिक्रमण से निजात दिलाई जाए।

2008 से लगातार पत्रकारिता कर रहे हैं। 2008 से 2019 तक सर्वोदय वार्ता, सर्वोदय वार्ता मैगजीन में। 2020 से 2021 तक इंडियन लाइव टीवी में । 2021 से 2023 तक दैनिक समाचार पत्र पूर्वांचल स्वर प्रयागराज में। 2023 से 2024 तक दैनिक समाचार पत्र लक्ष्मण नगर जंक्शन में। 2024 से अब तक लगातार दैनिक समाचार पत्र लक्ष्य सामग्र में। 2021 से अब तक आवाज आपकी न्यूज़ पोर्टल में पत्रकार हैं।