माघ मेला में घूम-घूम कर पॉलिथीन इस्तेमाल न करने के लिए जागरुक करते दुकान जी


माघ मेला में घूम-घूम कर पॉलिथीन इस्तेमाल न करने के लिए जागरुक करते दुकान जी

प्रयागराज।ब्यूरो राजदेव द्विवेदी। तीर्थराज प्रयागराज के संगम की पावन धरती पर माघ मेला मैं तंबुओं की नगरी में बसने वाले साधु संतों एवं कल्पवासियों से दुकान जी पालीथीन न इस्तेमाल करने की अपील करते हुए जागरुक कर रहे हैं।विश्व का सबसे बडा लगने वाला माघ मेला को पॉलिथिन से मुक्त रखने के लिये स्वच्छता ब्राण्ड एम्बेसडर स्वास्थ्य विभाग के कार्यकर्ता राजेन्द्र कुमार तिवारी दुकानजी मेले मे आने वाले सभी सन्त महात्माओं तीर्थयात्रियों, कल्पवासियों और जगह-जगह जगह पर भंडारा कराने वाले चाय के दुकानदार रेस्टोरेंट सभी से निवेदन आग्रह करते है वो पॉलिथिन प्लास्टिक थर्मोकोल से बने सामग्री का ईस्तेमाल न कर मिट्टी के कुल्हड़ , पत्तल का ही प्रयोग करे जिससे पूरा मेला क्षेत्र साफ स्वच्छ बना रहे। कूड़ा करकट इधर-उधर न फेंक कर जगह-जगह पर नगर-निगम मेला प्राधिकरण द्वारा रखे डस्टवीन मे डाले।गंगा को प्रदूषण से बचाए रखने के लिये गंगा में माला, फूल हवन सामग्री या अन्य कोई सामाग्री न डालें ।जिससे गंगाजल साफ-स्वच्छ बना रहे आप मे किसी को कोई परेशानी तबियत खराब बुखार याकोई परेशानी स्वास्थ्य के प्रति लगे तो आपके सुविधा के लिये जगह-जगह पर स्वास्थ्य विभाग द्वारा कैम्प लगाये गये हैं । जहां डाक्टर की सुविधा और स्वास्थ्य केंद्र एम्बुलेंस की व्यवस्था कि गयी है जिससे आपको कोई परेशानीयो का सामना न करना पड़े ये सब घूम घूम कर दुकान जी लोगो को जागरूक कर रहे हैं।


WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now