गांव बराबारा में विद्युत लाइन में शॉर्ट सर्किट होने से हुआ हादसा
नदबई क्षेत्र के गांव बरबारा में गुरुवार दोपहर विद्युत लाइन में शॉर्ट सर्किट होने से खेत में रखी कडबी में आग लग गई। आग लगता देख, ग्रामीणों ने निजी डीपबोर से आग बुझाने का प्रयास किया। बाद में नगर पालिका दमकल की सहायता से आग पर काबू पाया गया। लेकिन, इससे पहले कडबी जलकर स्वाहा हो गई। विभागीय सूत्रों के अनुसार गजेन्द्र सिंह पुत्र मानसिंह के खेत में कडबी रखी हुई। जिसमें अचानक विद्युत लाइन में शॉर्ट सर्किट होने से आग लग गई। ग्रामीणों की सूचना पर नगर पालिका दमकल की सहायता से आग पर काबू पाया। लेकिन, खेत में रखी कडबी पूरी तरह जलकर स्वाहा हो गई। इस संदर्भ में समाचार लिखे जाने तक पुलिस में मामला दर्ज नही हुआ।