शॉर्ट-सर्किट से लगी आग लाखों की गृहस्ती जलकर हुई खाक


प्रयागराज। जनपद के यमुनानगर बारा थाना क्षेत्र स्थित रिगवा मोड़ पर तुलसी शुक्ला के मकान में सोमवार भोर 5 बजे के आसपास शॉर्ट सर्किट से आग लग गई। भुक्तभोगी परिवार उस समय नींद की आगोश में थे। आग लगने से पूरे घर में धुआं उठने लगा। घुटन महसूस होने पर परिजनों ने देखा, लेकिन तब तक आग ने भयंकर रूप धारण कर लिया था। आसपास रहने वालों की मदद से किसी तरह आग पर काबू पाया गया। इस भीषण अग्निकांड से पूरा परिवार सदमे में है। तुलसी शुक्ला मूलतः गजापुर गांव के निवासी हैं और काफी समय से रिगवा मोड़ पर अपने परिवार सहित रहने लगे थे। बारा पुलिस को सूचना दी गई, पर पुलिस के आने तक आग पर काबू पा लिया गया था। पीड़ित तुलसी शुक्ला ने बताया कि आग लगने से मोटरसाइकिल,जनरेटर, सिंचाई करने वाला पंखा, 2 सेक्शन पाइप, डिलिवरी पाइप 5 कुंतल, गेहूं 50 कुंतल,धान 40 कुंतल,चावल 15 क्विंटल, खेत वाली जाली, 50 क्विंटल भूसा, ट्रैक्टर ट्रॉली टायर सहित, एक झटका मशीन, इनवर्टर सहित दो बड़ी बैटरियां सहित करीब 5 लाख रुपए का सामान आग की भेंट चढ़ चुका है। आग लगने से पूरा परिवार सदमे में है। फोन पर राजस्व विभाग को भी सूचना दी गई है।


WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now