नदबई|कुम्हेर सडक मार्ग पर विद्युत लाइन में शॉर्ट सर्किट होने पर धर्मशाला के समीप खेत में रखे ईधन व चारे में आग लग गई। ग्रामीणों ने निजी डीपबोर की सहायता से आग बुझाने का प्रयास किया। बाद में नगर पालिका दमकल की सहायता से करीब एक घण्टा मशक्कत कर आग पर काबू पाया गया। लेकिन, इससे पहले खेत में रखा ईधन व चारा सहित हरे पेड़ जलकर बर्बाद हो गए। विभागीय सूत्रों की मानें तो लुहासा निवासी बलवीर सिंह पुत्र बुद्वाराम ने, अपने खेत पर बने नोहरे में ईधन व चारा एकत्रित कर रखा। सोमवार दोपहर अचानक विद्युत लाइन में शॉर्ट सर्किट होने से खेत में रखे ईधन में आग लग गई। समीपवर्ती लोगों ने आग बुझाने का प्रयास किया। लेकिन, आग ने समीप रखे चारे को चपेट में ले लिया। बाद में दमकल की सहायता से आग पर काबू पाया गया। इस संदर्भ में समाचार लिखे जाने तक पुलिस में मामला दर्ज नही हुआ।