शॉर्ट सर्किट से छप्परपोश मकान में लगी आग, घरेलू सामान स्वाहा


नदबई क्षेत्र के गांव सैडोली में दो अलग-अलग छप्परपोश मकान में आग

नदबई क्षेत्र के गांव सैडोली में बुधवार शाम अचानक विद्युत लाइन में शॉर्ट सर्किट होने से दो अलग-अलग छप्परपोश मकान में आग लग गई। समीपवर्ती लोगों ने निजी डीपबोर की सहायता से आग बुझाने का प्रयास किया। बाद में नगर पालिका दमकल की सहायता से आग पर काबू पाया गया। लेकिन, इससे पहले छप्परपोश मकान में रखा घरेलू सामान जलकर स्वाहा हो गया। विभागीय सूत्रों की मानें तो विद्युत लाइन में शॉर्ट सर्किट होने से ललितेश पुत्र खुशीराम जाटव के छप्परपोश मकान में आग लग गई। बाद में आग ने समीपवर्ती राजाराम पुत्र बुद्वी के छप्परपोश मकान को भी चपेट में ले लिया। ग्रामीणों ने निजी डीपबोर से आग बुझाने का प्रयास किया। लेकिन, इससे पहले ही छप्परपोश मकान में रखा खाद्यान, मोटर चक्की, घरेलू सामान व ईधन जलकर बर्बाद हो गया।


यह भी पढ़ें :  शाहपुरा में कलिजंरीगेट चैराहा पर धार्मिक स्थलों के बाहर अतिक्रमण करने का मामला, अब कमेटी करेगी जांच
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now