आदिवासी समाज के महापुरुषों के नाम से नामकरण किया जाना चाहिए-प्रो. विजय भाई मईडा

Support us By Sharing

माही बांध में अवस्थित टापूओं के नामकरण बांसवाड़ा को बचाने वाले बांसिया चरपोटा तथा आदिवासी समाज के महापुरुषों के नाम से नामकरण किया जाना चाहिए-प्रो. विजय भाई मईडा

कुशलगढ, बांसवाड़ा।अरूण जोशी ब्यूरो चीफ। अखिल भारतीय आदिवासी धर्म परिषद के केंद्रीय सदस्य प्रो. विजय भाई मईडा ने प्रेस नोट के माध्यम से कहा कि माही बांध में अवस्थित टापूओं के नामकरण को लेकर पिछले कई दिनों से पत्र पत्रिकाओं और मीडिया में विवाद चल रहा है ।लेकिन माही बांध आदिवासी क्षेत्र में अवस्थित होने से माही बांध से विस्थापित आदिवासियों के पूर्वजों या बांसवाड़ा को बचाने वाले बांसिया चरपोटा तथा आदिवासी समाज के महापुरुषों के नाम से नामकरण किया जाना चाहिए। क्योंकि आदिवासी समाज आदि अनादि काल से प्रकृति पूजक रहा है तथा इस क्षेत्र में निवास कर रहे आदिवासी समाज में प्रमुख योगदान गोविंद गुरु महाराज तथा मामा बालेश्वर दयाल का रहा है। जिन्होंने आदिवासी समाज के साथ हो रहे अन्याय अत्याचार और शोषण के खिलाफ लड़ाई लड़ी और उनके संवैधानिक अधिकारों तथा शिक्षा के प्रति जागृति लाने का काम आदिवासी समाज में किया है। साथ ही माही बांध के निर्माण में प्रमुख भूमिका पूर्व मुख्यमंत्री स्वर्गीय हरिदेव जोशी की रही है उनके नाम से नामकरण होना चाहिए।


Support us By Sharing
error: Content is protected !!