दिगम्बर जैन मन्दिर में आयोजित सामूहिक मंत्रोच्चार कार्यक्रम
जैन समाज की ओर से आयोजित नवकार महामंत्र दिवस कार्यक्रम
नदबई स्थित दिगम्बर जैन मन्दिर पर जैन समाज की सर्वोच्च संस्था जीतो की ओर से नवकार महामंत्र दिवस पर आयोजित सामूहिक मंत्रोच्चार कार्यक्रम का आयोजन हुआ। जिसमें सकल जैन समाज के लोगों ने हिस्सा लेते हुए विधिवत नवकार मंत्रोच्चारण किया। बाद में विधिवत पूजा अर्चना कर श्रद्वालुओं को प्रसादी वितरित की गई। इस दौरान संयोजक बृजमोहन जैन, भागचंद जैन, नरेश जैन, मोहन जैन, महेश जैन, विमल जैन, मनीष जैन, शिखर चंद जैन, सुशील जैन साबारा वाले, दिनेश चंद जैन, गर्वित जैन, राकेश जैन पाईप वाले, मुकेश बागपतिया, अजय जैन पार्षद, रोहित जैन, अमित जैन, पंकज जैन सहित महिला श्रद्वालू भी मौजूद रही।