खाटू श्याम मन्दिर पर फागोत्सव, खाटू श्याम का फूलों से हुआ श्रृंगार
नदबई|कुम्हेर रोड स्थित खाटूश्याम मन्दिर पर खाटूश्याम सेवा समिति की ओर से फागोत्सव मनाते हुए भजन संध्या का आयोजन हुआ। जिसमें आकर्षक झांकियों के बीच फूलों की होली देख, श्रद्वालू थिरकने को मजबूर हो गए तो दूसरी ओर महिलाएं जयघोष के बीच भजनों की धुन पर थिरकती नजर आई। इससे पहले खाटूश्याम सेवा समिति सदस्यों ने विधिवत दीप प्रज्वलित करते हुए भजन संध्या का शुभारम्भ किया। बाद में तेजा बृजवासी, हरिओम, अवधेश वृंदावन सहित अन्य कलाकारों ने भजनों की प्रस्तुति की तो श्रीराधा-कृष्ण की आकर्षक झांकी के बीच फूलों की होली देख, श्रद्वालू मंत्रमुग्ध हो गए। समारोह दौरान श्रद्वालुओं ने भी एक-दूसरे पर फूलों क बारिश करते हुए फागोत्सव मनाया। बाद में विधि-विधान से पूजा अर्चना करते हुए श्रद्वालुओं को प्रसाद वितरित किया गया। इस दौरान रामअवतार बौहरा, अशोक शर्मा, सुरेश भातरा, मनोज शर्मा, चन्द्रभान गौतम, सुरेश बघेला, राजू फौजदार, भरत शर्मा आदि मौजूद रहे।