बिहारीजी मंदिर नेहरू पार्क में लगाया झाड़ू, किले से हटाया खरपतवार
भरतपुर, 15 फरवरी। जिला स्थापना समारोह के कार्यक्रमों की श्रृंखला में शनिवार को लोहागढ़ किले में जनप्रतिनिधियों, अधिकारियों एवं गणमान्य नागरिकों ने श्रमदान कर बिहारी जी मंदिर, नेहरू पार्क एवं किले की दीवारों के पास जमा कचरे एवं खरपतवार को हटाने का कार्य किया।
लोहागढ़ विकास परिषद द्वारा जिला प्रशासन के सहयोग से मनाए जा रहे स्थापना दिवस के कार्यक्रमों में एडीएम सिटी राहुल सैनी, आयुक्त नगर निगम श्रवण विश्नोई एवं जिला स्तरीय अधिकारियों ने झाड़ू, फावड़ा एवं कुल्हाड़ी के द्वारा सफाई अभियान में भागीदारी निभाई। बिहारी जी मंदिर में मंदिर समिति के सहयोग से झाड़ू लगाकर सम्पूर्ण परिसर की सफाई की गई। इसके बाद नेहरू पार्क में फैले पड़े प्लास्टिक कचरे, खरपतवार को हटा कर आमजन को स्वच्छता का संदेश दिया गया।
आयुक्त नगर निगम श्रवण विश्नोई ने बताया कि निगम द्वारा घुड़साल से लेकर दीवार के सहारे-सहारे तोप स्थल तक जेसीबी एवं विशेष टीम लगाकर विदेशी बबूल, कांटेदार झाड़ियों को हटाया गया। उन्होंने बताया कि अब पर्यटक आसानी से किले की दीवारों के पास जाकर पुरा महत्व की वास्तुकला, किले के वैभव को निहार सकेंगे। नगर निगम की टीम द्वारा दो ट्रॉली से अधिक कचरे को भी हटाया गया। कांटेदार झाड़ियों को एकत्रित कर जड़े से हटाने का कार्य किया गया।
इस अवसर पर लोहागढ़ विकास परिषद के अनुराग गर्ग, योगेश शर्मा, वरिष्ठ अधिवक्ता श्रीनाथ शर्मा, उप निदेशक महिला अधिकारिता राजेश कुमार सहित लगभग आधा दर्जन सामाजिक, नागरिक संगठनों के पदाधिकारी एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।