आईएफडब्ल्यूजे उपखंड मलारना डूँगर की बैठक सम्पन; निर्विरोध अध्यक्ष चुने गए श्रवण लाल वर्मा

Support us By Sharing

आईएफडब्ल्यूजे उपखंड मलारना डूँगर की बैठक सम्पन; निर्विरोध अध्यक्ष चुने गए श्रवण लाल वर्मा

खिरनी,मलारना डूंगर। इंडियन फैडरेशन ऑफ वर्किंग जर्नलिस्ट्स (आई.एफ.डब्ल्यू.जे) मलारना डूँगर उपखंड की बैठक रविवार को खिरनी में संगठन के जिला अध्यक्ष राजेश शर्मा के मुख्य आतिथ्य एवं उपखंड अध्यक्ष माहिर खान की अध्यक्षता में आयोजित हुई।
इस अवसर पर जिला महासचिव इंजी. ज़ियाउल इस्लाम ने बैठक में संगठन की गतिविधियों को लेकर चर्चा करने के साथ ही 18 जोलाई मंगलवार को पत्रकार सुरक्षा कानून व पत्रकारों की अन्य मांगो को लेकर विधान सभा पर प्रदेश संगठन के आवहाँन आयोजित प्रदर्शन मे अधिक से अधिक साथियो के साथ जयपुर पहुँचने की अपील के साथ ही पत्रकारों के समक्ष आ रही चुनौतियों से निपटने के लिए विचार विमर्श किया। साथ ही संगठन की शक्ति व एकजुटता को बनाए रखने के लिए सभी को मिलकर सहयोग की भावना रखने पर बल दिया गया।
बैठक के दौरान मुख्य अतिथि जिलाध्यक्ष राजेश शर्मा ने उपस्थित सभी सदस्यों से संगठन के हित में सक्रिय रूप से कार्य करने का आग्रह किया और मलारना उपखंड से अधिक से अधिक संख्या में 18 को जयपुर पहुँचने की की। जिस पर सभी सदस्यों ने उन्हें निष्पक्ष रुप से संगठन हित में कार्य करने और 18 को जयपुर पहुँचने का भरोसा दिलाया।
बैठक में आईएफडब्ल्यूजे मलारना डूंगर उपखंड के सदस्यों ने सर्वसम्मति जताते हुए वरिष्ठ पत्रकार श्रवन लाल वर्मा को माहिर खान के कार्य काल की सराहना करते हुए आगामी दो वर्ष के लिए उप खण्डअध्यक्ष मनोनीत किया।
इस मौके पर जिले के पदाधिकारियों एवं उप खण्ड के संगठन से जुड़े पत्रकारों ने नवनियुक्त अध्यक्ष का माला एवं साफा पहना कर स्वागत किया।
बैठक में जिला अध्यक्ष के अलावा महा सचिव जियाउल इस्लाम प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य राजमल जैन, जिला सचिव राजेश गोयल, नईम खान, जिला कार्यकारिणी सदस्य नीरज शर्मा व संगठन के स्थानीय पत्रकार सुरेश चंद योगी, उमाशंकर तिवाड़ी, प्यारे लाल योगी, व मुनिराज, गोविंद तिवाड़ी, मृत्युंजय गौतम , अब्दुल माहिर खान मौजूद रहे।
इस अवसर पर स्थानीय सदस्यों व पदाधिकारियों ने आगंतुक पदाधिकारियों का माल्यार्पण एवं साफ पहना कर स्वागत किया।


Support us By Sharing

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *