सुन्दरकाण्ड पाठ द्वारा किया श्रावण मास का समापन


बांसवाड़ा|जवाहर पुल के पास स्थित स्वयंभू श्री सिद्धनाथ महादेव मंदिर पर परंपरागत श्रावण मास संध्या आरती एवं सत्संग का समापन संगीतमय सुन्दरकाण्ड पाठ द्वारा हुआ। श्री हनुमत चरित्र प्रचार समिति के सानिध्य में किंकर कपिल जोशी, हरिश पंचाल, विष्णु कंसारा, राजेन्द्र वैष्णव व हितेश वैष्णव द्वारा सुन्दरकाण्ड पाठ एवं भजन कीर्तन अर्पित किये गए। ढोलक पर राजू भाई डबगर, मंजीरे पर दर्पण पालीवाल व करताल पर कल्पेश शर्मा ने संगत दी। आयोजन में सिद्धनाथ महादेव मण्डल के मोहन पंचाल,देवीलाल पंचाल,हिंद प्रकाश पंचाल,पंकज गुप्ता, दीपक मेहता,हरीश पंचाल,जयंतीलाल पंचाल,प्रभुलाल पंचाल,हार्दिक मेहता, राघव,कन्हैयालाल पंचाल,पवन पंचाल, नानुलाल पंचाल अवधेश शाह एवं बड़ी संख्या में माताओं बहनों की उपस्थिति रही। पुजारी पूर्णाशंकर जोशी एवं भक्तों द्वारा महादेव का मनोहरी श्रंगार किया गया। आरती एवं प्रसाद वितरण के साथ आयोजन का समापन हुआ। ये जानकारी किंकर कपिल जोशी “हरि नन्दन” ने दी।


यह भी पढ़ें :  नाबालिग से गैंगरेप मामले में इनामी महिला सहित आठ आरोपी अब तक गिरफ्तार व तीन बाल अपचारी निरूद्व
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now