जवाहर कॉलोनी के भक्तों द्वारा श्रीफल भेट


जवाहर कॉलोनी के भक्तों द्वारा श्रीफल भेट

बांसवाड़ा|परतापुर चतुर्मासरत आचार्यश्री सुंदर महाराज की शिक्षा अधिकारी का 105 सुनयमति माताजी ससंग जवाहर कॉलोनी निवेदन हेतु मुलायक नेमीनाथ मंदिर में आकर श्रीफल भेंट कर जवाहर कॉलोनी आने हेतु निवेदन किया जैन समाज प्रतिनिधि श्रीमान केसरीमल जी शाह सागरमल जी पंचोरी जयप्रकाश जी जैन राजेंद्र शाह ,ललित जी,ब्रजलाल दीपक दोसी निवेदन किया। माताजी द्वारा 16तारीख प्रातः जवाहर कॉलोनी प्रवेश हेतु कहा। श्री सूरी आदि महावीरकीर्ति विमल सन्मती सुंदर गुरुभ्यों नमः परम पूज्य दिव्य तपस्वी आचार्य श्री सुंदर सागर जी गुरुदेव की शिष्या आर्यिका श्री 105 सुनयमति माता जी को जवाहर कॉलोनी परतापुर की ओर विहार हेतु आज श्रीफल भेंट किया माताजी का भव्य मंगल प्रवेश दिनांक 16/11/23 को होगा।


यह भी पढ़ें :  शाहपुरा में तीन हैंड ग्रेनेड बम मिलने से मचा हड़कंप, पुलिस ने लिया अपने कब्जे में

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now