श्रीपरशुराम सेना संघ ने प्रधानमंत्री के नाम दिया ज्ञापन


दौसा 29 मार्च। कुरुक्षेत्र में 1008 कुंडिया महायज्ञ के दौरान ब्राह्मणों पर हुए हमले की निंदा एवं ब्राह्मणों की सुरक्षा हेतु ब्राह्मण संरक्षण अधिनियम लाने की माँग को लेकर प्रधानमंत्री के नाम उपखंड अधिकारी लालसोट को ज्ञापन दिया गया।
राष्ट्रीय परशुराम सेवा संघ द्वारा ज्ञापन में 1008 कुंडिया महायज्ञ गोलीकांड की उच्चस्तरीय न्यायिक जांच करवाने और दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा की मांग की गई है। इसके साथ ही हमले में घायल ब्राह्मणों को उचित चिकित्सा सहायता व आर्थिक मुआवजा देने, ब्राह्मणों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए एक विशेष ब्राह्मण संरक्षण अधिनियम (ब्राह्मण एक्ट) लागू कर समाज के इस वर्ग को सुनियोजित हमलों से बचाने, भविष्य में किसी भी धार्मिक या सांस्कृतिक आयोजन के दौरान सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम कर इस तरह की घटनाओं को रोकने की मांग की गई है।
ज्ञापन मंे बताया गया कि माँगों पर शीघ्र उचित संज्ञान नहीं लेने पर परशुराम सेना देशव्यापी आंदोलन करने को बाध्य होगी।
इस अवसर पर प्रदेश उपाध्यक्ष पवन शर्मा बिचपुरी, अश्वनी शर्मा नगर प्रभारी, नवीन शर्मा सुकार नगर अध्यक्ष, अमन राजपूर्ण नगर प्रवक्ता, लोकेश जींद, नवीन पांखला, हनुमान शर्मा, मुकेश पुरोहित, अवधेश शर्मा, राहुल गौतम नगर मंत्री उपस्थित रहे।


WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now