शाहपुरा। पेसवानी। अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर ग्रीन लिटिल बेबी श्रेया कुमावत को अंतर्राष्ट्रीय महिला योद्धा पुरस्कार 2025 से सम्मानित किया गया है। यह सम्मान “द एचपी टाइम्स” के संपादक प्रीतिश तिवारी सिलचर , असम द्वारा दिया गया है।
श्रेया कुमावत, जो ग्रीन लिटिल बेबी के नाम से प्रसिद्ध हैं, ने पिछले कई सालों से पर्यावरण क्षेत्र में सराहनीय कार्य किया है। उनके कार्यों ने न केवल बच्चों, बल्कि बड़ों, युवाओं को भी पर्यावरण संरक्षण की दिशा में कार्य करने के लिए प्रेरित किया है।
द एचपी टाइम्स के संपादक प्रीतिश तिवारी ने श्रेया कुमावत को बधाई देते हुए कहा, “श्रेया कुमावत का कार्य पर्यावरण संरक्षण के क्षेत्र में एक प्रेरणा है। उनके कार्यों ने कई लोगों को पर्यावरण के प्रति जागरूक किया है।”
श्रेया कुमावत ने इस सम्मान के लिए “द एचपी टाइम्स” के संपादक का आभार जताया। उन्होंने कहा, “मैं इस सम्मान से गौरवान्वित महसूस कर रही हूं। यह सम्मान मुझे पर्यावरण संरक्षण के क्षेत्र में और भी आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करेगा।”
यह सम्मान श्रेया कुमावत के पर्यावरण संरक्षण के प्रति उनके समर्पण और कार्यों को मान्यता देता है।