श्री अग्रमलूक पीठाधीश्वर श्री स्वामी राजेंद्रदास जी महाराज ने धर्माचार्य डॉ विकास महाराज का दिया नया नाम अब स्वामी विवेकानंद से जाने जाएंगे


बांसवाड़ा| लालीवाव मठ बांसवाड़ा में पधारे भागवत कथा व्यास भगवान श्रीमद् जगद्गुरु द्वाराचार्य श्री अग्रमलुक पीठाधीश्वर स्वामी श्री राजेंद्रदास देवाचार्य जी महाराज द्वारा वागड़ क्षेत्र के सर्व सनातन हिंदू समाज में धर्म जागरण का सेवा कार्य करने वाले धर्माचार्य डॉ विकास महाराज का श्री रामानंदी भगवत शरणागति संस्कार संपन्न कराया व्यास पीठ से नामकरण संस्कार करते हुए डा.विकास महाराज के नाम को परिवर्तन कर स्वामी विवेकानंद के नाम की सार्वजनिक घोषणा की कार्यक्रम संयोजक भुवन मुकुंद पंड्या ने बताया कि इस अवसर पर राजेंद्र दास जी महाराज ने व्यास पीठ से अपने श्री मुख से कहा आज बड़ी प्रसन्नता का विषय है की विश्व हिंदू परिषद के पवित्र मार्गदर्शन में धर्मजागरण का कार्य करते हुए वनवासी क्षेत्र में समर्पित भाव से वनवासी भाइयों को संस्कार और वे दूसरों लोगों के बरगलाने जाने से बच सके इस प्रकार की प्रेरणा देने वाले युवा संत डॉ विकास महाराज आज इनका भगवत शरणागति संत दीक्षा संस्कार श्री रामानंदी संप्रदाय में संपन्न हुआ है अब इनका नाम स्वामी विवेकानंद जी होगा क्योंकि हमारे यहां आरंभ का अक्षर लिया जाता है तो विकास में राष्ट्र का राष्ट्र की प्रतिभा का विकास और प्रकाश तो अपने काल खंड में स्वामी विवेकानंद जी के द्वारा हुआ इसलिए मन में ठाकुर जी की प्रेरणा हुई की यह विद्वान ऊर्जावान युवा संत है इनका नाम स्वामी विवेकानंद ही रखा जाए अतः आज से इन्हे स्वामी विवेकानंद जी के नाम से ही जाना जाएगा इस अवसर पर स्वामी विवेकानंद जी महाराज ने आगंतुक सभी सभी महामंडलेश्वरों पीठाधीश्वरों साधु संतु महंतो से आशीर्वाद प्राप्त कर धर्म राष्ट्र संस्कृति गौ रक्षार्थ भागवत प्रचार, धर्मजागरण का शुद्ध संकल्प लिया

यह भी पढ़ें :  जिला प्रशासन ने निकाली तरंगा मार्च, छात्र छात्राओं और स्काउट के विद्यार्थियों में नजर आया देश प्रेम


WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now