श्री अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा महिला विंग ने गौ सेवा कर मनाई महाराणा प्रताप की जंयती


भीलवाडा। (पंकज पोरवाल) महाराणा प्रताप वीरता और वचन के एक अद्भुत मिसाल के प्रतीक हैं। महाराणा प्रताप की जीवनी को हर युवा को पढ़ने की जरूरत है। महाराणा प्रताप के त्याग व बलिदान को कभी भुलाया नहीं जा सकता। देश को मजबूत बनाने में उनके जीवन से प्रेरणा लेने की जरूरत है। यह बात श्री अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा महिला विंग की कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष श्रीमती माया राठौड़ ने महाराणा प्रताप को श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए कही। इससे पुर्व श्री अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा महिला विंग टीम द्वारा श्रीमती राष्ट्रीय संरक्षिका रानी जया जूदेव, श्रीमती राष्ट्रीय अध्यक्ष भंवर कंवर शेखावत, प्रदेश अध्यक्ष श्रीमती दुर्गा कंवर के निर्देशानुसार कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष श्रीमती माया राठौड़ के नेतृत्व मे महाराणा प्रताप की जंयती गौ सेवा कर मनाई गई। इस अवसर पर महिला मंडल द्वारा 80 मण चारा गौशाला के लिए भेंट किया गया। साथ ही पानी की टंकियां गायों के लिए व 21 पानी के परिंडे पक्षियों के लिए विभिन्न स्थानों पर बांधे गए। महाराणा प्रताप जिन्होंने अपने जीवन में त्याग बलिदान और जीव जंतु के प्रति करुणा का भाव रखा है। इस प्रकार की सेवा करने की गतिविधि का आयोजित करना उनके आदर्शों को प्रति सच्ची श्रद्धांजलि है। इस दौरान ललिता कंवर, पूजा कंवर, बबीता कंवर, अंजू मंडल, मोमिता मिश्रा सहित कई सदस्याए मौजूद रही।


WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now