श्री बांके बिहारी जी महाराज करेंगे 8 मई को भ्रमण यात्रा


 श्री बांके बिहारी रथयात्रा मेला आने लगी दुकान व झूला

8 मई को रथयात्रा , 9 मई को कुश्ती दंगल

वैर विधायक बहादुर सिंह कोली होंगे मुख्य अतिथि

हलैना|ग्राम पंचायत एवं श्री बांके बिहारी रथयात्रा व कुश्ती दंगल मेला कमेटी की ओर से कस्वा हलैना के अतिराम सागर किनारे श्री विजय हनुमान मन्दिर निकट समृद्व भारत अभियान ग्रामीण हाट व मेला बाजार पर 8 मई से तीन दिवसीय 322 वां श्री बांके बिहारी जी रथयात्रा एवं कुश्ती दंगल मेला आयोजित होगा,मेले में दुकान,रहट-झूले आदि लगे गए और प्रतिदिन सायं होते ही कस्वा सहित आसपास के गांव के बच्चा-महिलाए रहट-झूले का आनन्द लेने लग गए। 8 मई को सुबह 8 बजे मेला का उद्घाटन व ध्वजारोहण होगा और इसी दिन दोपहर 2 बजे श्री बांके बिहारी जी महाराज की रथयात्रा निकाली जाऐगी। जबकि 9 मई को जूनियर व सीनियर वर्ग का राष्ट्रीय स्तर का विशाल कुश्ती दंगल तथा 10 मई को मेला का समापन होगा। मेला व्यवस्था कमेटी में सरपचं दीपेश कुमार,पूर्व पंचायत समिति सदस्य गजेन्द्र सिंह टन्टा,पंचायत समिति सदस्य संजय गुप्ता,जिला परिषद सदस्य राकेश किराड,ग्राम विकास अधिकारी श्यामलाल जाटव,विष्णु मित्तल,सुरेशचन्द मुदगल आदि लगे हुए है।

– ठाकुर जी साल में एक बार करते भ्रमण
भरतपुर रियासत के संस्थापक महाराजा सूरजमल के चचेरे भाई ठाकुर अतिराम सिंह ने कस्वा हलैना की साल 1702 में स्थापना कराई,जिन्होने न्याय के दरबार (कचहरी) को आस्था के केन्द्र में परिवर्तन कर श्री बांके बिहारी जी महाराज की प्राण प्रतिष्ठा करा दी। स्थापना की वर्षगांठ पर 1702 से आज प्रतिवर्ष मन्दिर में विराजमान श्री बांके बिहारी जी महाराज को हलैना में भ्रमण कराया जाता,ये प्रथा आज भी कायम है। कस्वा के लोग रथ में ठाकुर जी को विराजमान करा कर हाथ से खींचते थे,ये रथ प्रथा साल 1981 तक चली,उसके बाद 1988 तक बैल गाडी,फिर ऊंटगाडी,अब चार पहिए का व्हीकल में विराजमान कर कस्वा का भ्रमण कराया जाता है। बनखण्डी आश्रम के श्रीमहन्त रविनाथदास एवं श्री वीर हनुमान आश्रम के महन्त अवबिहारी महाराज ने बताया कि वैशाख माह की मावस के दिन श्री बांके बिहारी जी महाराज रथ मे विराजमान होकर कस्वा हलैना के भ्रमण को निकलते है। ये रथ यात्रा कहचरी वाला मन्दिर से शुरू होती है,जो कस्वा के मुख्य बाजार,अग्रसेन मार्केट,लवानियां बाजार,चबूतरा, गांधी सर्किल,अतिराम महल,जाटव बस्ती,गढभीतर,जाट पासा,इन्दिरा काॅलोनी,मेला स्थल होकर श्री विजय हनुमान मन्दिर पहंुचती है,साथ ही श्री वीर हनुमान आश्रम,दक्षिण मुखी हनुमान,सत्यनारायण मन्दिर,प्रभू महन्त वाला राधा-कृष्ण मन्दिर,श्री विजय हनुमान,बनखण्डी आश्रम आदि ठहराव होता है।


WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now