ग्राम पंचायत एवं मेला कमेटी ने किया मेला स्थल का निरीक्षण
8 मई को रथयात्रा एवं 9 मई को कुश्ती दंगल
आने लग गए रहट-झूला व दुकान
भरतपुर|ग्राम पंचायत एवं श्री बांके बिहारी रथयात्रा मेला कमेटी की ओर से कस्वा हलैना के अतिराम सागर किनारे श्री विजय हनुमान मन्दिर के निकट मेला स्थल तथा समृद्व भारत अभियान ग्रामीण हाट बाजार में 8 मई से तीन दिवसीय 322 वां श्री बांके बिहारी रथयात्रा एवं कुश्ती दंगल मेला आयोजित होगा,ये मेला 10 मई तक लगेगा। मेला की सफलता वास्ते मेला कमेटी का गठन किया,जिस कमेटी में सरपचं दीपेश कुमार अध्यक्ष,ग्राम विकास अधिकारी श्यामलाल सचिव,पूर्व पंचायत समिति सदस्य गजेन्द्र सिंह टन्टा,पंचायत समिति सदस्य संजय गुप्ता,जिला परिषद सदस्य राकेश किराड सरंक्षक तथा समस्त वार्ड पंच व उप सरपचं सदस्य नियुक्त हुए। कमेटी ने श्री बांके बिहारी जी महाराज ूमन्दिर,श्री विजय हनुमान मन्दिर व मेला स्थल का निरीक्षण किया और मेले में आ रहे रहट-झूला व दुकान आदि का अवलोकन कर उनके मालिक व अन्य लोगों से मेला की व्यवस्थाओं पर चर्चा की। कमेटी ने मेला कार्यक्रम तय कर मेला में आने वाली दुकान व रहट-झूला आदि से मेला कर नही वसूला जाने का निर्णय लेकर दुकानदार व मेलार्थियों को निःशुल्क सुरक्षा,पेयजल,रोशनी,अस्थाई भूखण्ड,आवास आदि मुहैया कराने की घोषणा की। सरपचं व मेला अध्यक्ष दीपेश कुमार ने बताया कि ग्राम पंचायत व मेला कमेटी के द्वारा 8 मई से 10 मई तक श्री बांके बिहारी रथयात्रा एवं कुश्ती दंगल मेला आयोजित होगा। 8 मई को सुबह 8ः15 बजे मेला का ध्वजरोहण व उद्घाटन,श्री विजय हनुमान की पूजा-अर्चना। दोपहर श्री बांके बिहारी जी महाराज की रथयात्रा निकाली जाऐगी,जो रथयात्रा अतिराम सागर किनारे स्थित श्री बांके बिहारी जी महाराज मन्दिर से शुरू होगी और कस्वा के प्रमुख रास्ता ,बाजार व मेला स्थल होकर श्री विजय हनुमान मन्दिर पहुंचेंगी,जहां ठाकुर जी महाआरती होगी,जिसके बाद रथयात्रा श्री बांके बिहारी जी महाराज मन्दिर पर पहंुच कर सम्पन्न हो जाऐगी। 9 मई को जूनियर व सीनियर वर्ग का कस्वा की इन्दिरा काॅलोनी में कुश्ती दंगल होगा,सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक जूनियर वर्ग तथा दोपहर 2 बजे से सायं 7 बजे तक सीनियर वर्ग की कुश्तियां होगी। 10 मई को मेला का समापन होगा। यदि मेला के दुकानदार व मेलार्थियों ने मेला की अवधि बढाने का आग्रह किया तो मेला कमेटी उस पर विचार कर मेला की अवधि बढा सकती है। मेला के दुकानदार व ग्रामीणों के मनोरंजन के लिए सांस्कृतिक कार्यक्रम भी होगे।