श्री भागवत कथा वाचक गौशाला भक्ति संत श्री रघुवीरदासजी महाराज को शाल ओढ़कर, माला, श्रीफल अर्पण कर किया स्वागत


बांसवाड़ा| विश्व हिंदू परिषद विभागीय मिथिलेश कौशिक और मातृशक्ति बहनों द्वारा रात्रि तलाई नेमा धर्मशाला मैं श्री भागवत कथा वाचक गौशाला भक्ति संत श्री रघुवीर दास जी महाराज को शाल उड़ाकर माला अर्पण श्रीफल देखकर उनका स्वागत किया और उनका आशीर्वाद लिया जिसमें विभाग सत्संग प्रमुख मिथिलेश कौशिक भारती शर्मा सुनीता कौशिक उषा परमार शशि कटरा मीनाक्षी अग्रवाल शारदा पवार उपस्थिति रही


यह भी पढ़ें :  भीलवाड़ा जिला निजी शिक्षण संस्थानों ने कि आरटीई के बकाया भुगतान की मांग
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now