श्री चंदनबाला महिला मण्डल ने सौंपी निराश्रित गोवंश के लिए दवाएं व चारागाड़ी


भीलवाड़ा। श्री चंदनबाला महिला मण्डल अहिंसा भवन शास्त्रीनगर के तत्वावधान में जीवदया की भावना से पशुओं के उपचार के लिए दवाएं प्रदान की गई तो गौशाला में गौवंश की सेवा के लिए चारा भी उपलब्ध कराया गया। श्री चंदनबाला महिला मण्डल की अध्यक्ष श्रीमती नीता बाबेल ने बताया कि मण्डल की ओर से पीपुल्स फॉर एनीमल्स द्वारा संचालित पशु चिकित्सालय में दवाईयां भेंट की गई ताकि निराश्रित पशुओं को बेहतर चिकित्सा सुविधा मिल सके। इस दौरान गोवंश के लिए चारा भी प्रदान किया गया। इसी तरह सुवाणा गौेशाला में गौवंश के लिए चारा की गाड़ी भेंट की गई। मण्डल की सदस्यों ने हमेशा पीड़ित मानवता की सेवा एवं जीवदया की भावना रखते हुए निराश्रित असहाय गौवंश व पशुओं की सेवा के लिए सदा तत्पर रहने का संकल्प जताया। इस दौरान मण्डल की अध्यक्ष नीता बाबेलमंजू बापना, सलाहकार कांता छाजेड़, सचिव रजनी सिंघवी, कोषाध्यक्ष सुनीता झामड़, उपाध्यक्ष वनिता बाबेल, शिक्षा मंत्री सरोज मेहता सहित कई पदाधिकारी व सदस्य भी मौजूद थे।


यह भी पढ़ें :  सुरेन्द्र शर्मा बने तीसरी बार विप्र फाउंडेशन के जिलाध्यक्ष
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now