श्री देवेन्द्र दीक्षित, अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण ने उप कारागृह गंगापुर सिटी का मासिक निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का लिया जायजा

Support us By Sharing

गंगापुर सिटी।पंकज शर्मा, 17 अक्टूबर। माननीय राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, जयपुर के निर्देशानुसार आज दिनांक 17.10..2024 को श्री देवेन्द्र दीक्षित, अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण (जिला एवं सेशन न्यायाधीश) सवाई माधोपुर द्वारा उप कारागृह गंगापुर सिटी का मासिक निरीक्षण किया गया।
निरीक्षण के दौरान उपकारापाल सुखबीर सिंह मौके पर उपस्थित पाये गये, श्री देवेन्द्र दीक्षित अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राघिकरण ने उपकारापाल से कारागृह में बंदियों को दी जाने वाली विधिक सहायता, प्रथम बार प्रवेश करने वाले बंदियों के नाम व पता, बंदियों को दिये जाने वाले भोजन की मात्रा व गुणवत्ता, चिकित्सकीय सुविधा, सुरक्षा हेतु सीसीटीवी कैमरों आदि के बारे में पूछताछ की।
साथ ही श्री देवेन्द्र दीक्षित द्वारा बंदियों से उनके मुकदमे, परिजनों से मिलने के समय के संबंध में संवाद कर उनकी समस्याओं को सुना गया, उन्होने उपकारापाल को बंदियों द्वारा बताई गई समस्याओं का तुरन्त समाधान करने के लिये निर्देशित किया कि जिन बंदियों के पास अपने मुकदमें की पैरवी हेतु अधिवक्ता उपलब्ध नहीं है, उन बंदियों से प्रार्थना पत्र लेकर कार्यालय जिला विधिक सेवा प्राधिकरण एवं तालुका विधिक सेवा समिति को भिजवाना सुनिश्चित करें, जिससे उनके मुकदमें की पैरवी हेतु अधिवक्ता नामित किया जा सकें।
निरीक्षण के दौरान कारागृह में कुल 84 बंदी उपस्थित पाये गये, जो कि क्षमता से अधिक थे, कारागृह में कोई भी महिला बंदी नही पाई गई। निरीक्षण के दौरान श्री देवेन्द्र दीक्षित अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सवाई माधोपुर द्वारा उपस्थित बंदियों को निःषुल्क विधिक सहायता, बंदियों के कानूनी अधिकार, बंदीजन के कल्याण की योजना आदि के संबंध में जानकारी प्रदान की गई। दौराने निरीक्षण समीक्षा गौतम सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सवाई माधोपुर, कम्पांउडर गयूर अहमद, पीएलवी मुकेश कुमार गुर्जर एवं कारागृह स्टाफ आदि उपस्थित रहे।


Support us By Sharing