श्री दिगम्बर जैन अतिशय क्षेत्र चमत्कार जी प्रबंधकारिणी के चुनाव संपन्न


रमेश छाबड़ा अध्यक्ष, योगेंद्र पापड़ीवाल मंत्री व सुनील बाकलीवाल कोषाध्यक्ष बने

सवाई माधोपुर 5 अगस्त। जिला मुख्यालय के आलनपुर स्थित श्री दिगम्बर जैन अतिशय क्षेत्र चमत्कार जी प्रबंधकारिणी समिति के त्रिवार्षिक चुनाव रविवार को सर्वसम्मति से संपन्न हो गए।
निर्वाचन अधिकारी निर्मल बड़जात्या व विपिन छाबड़ा के अनुसार सर्वसम्मत संपन्न हुए चुनाव में रमेश छाबड़ा अध्यक्ष,योगेंद्र पापड़ीवाल मंत्री,सुनील कुमार बाकलीवाल कोषाध्यक्ष, प्रथिक कासलीवाल सह मंत्री निर्वाचित हुए जबकि, दीपक कासलीवाल उपाध्यक्ष बनाए गए।
चुनाव अधिकारियो के अनुसार डा0शिखर चंद जैन,नरेश कासलीवाल,पंकज कासलीवाल, नील कमल जैन, पंकज बज, ऋषभ बड़जात्या कार्यकारिणी सदस्य चुने गए जबकि
मुकेश कासलीवाल,गुंजन जैन एडवोकेट, प्रकाश कासलीवाल व महिला सदस्य के रूप में मंजू पहाड़िया को सहवर्ण सदस्य के रूप में कार्यकारिणी में शामिल किया गया।
नव निर्वाचित कार्यकारिणी को समाज के लोगो ने बधाई दी


WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now