श्री हनुमान चालीसा, महाआरती व विश्व हिंदू परिषद स्थापना दिवस का कार्यक्रम शंकरगढ़ में संपन्न
प्रयागराज। जनपद के यमुनानगर नगर पंचायत शंकरगढ़ में प्रत्येक शनिवार की भांति श्री हनुमान चालीसा व महाआरती का कार्यक्रम रानीगंज रोड पर स्थित पवन हार्डवेयर के सामने मंदिर प्रांगण लाइनपार शंकरगढ़ मे विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल के नगर अध्यक्ष एवं पूर्व सभासद प्रतिनिधि सुजीत कुमार केसरवानी के अगुवाई में सम्पन्न हुआ जो कि प्रत्येक सप्ताह शनिवार के दिन होती है। जिसमें भारी संख्या में मातृशक्ति भी सम्मिलित रहीं। प्रत्येक सप्ताह एक घंटे तक मंदिर प्रांगण के आसपास उत्सव जैसा माहौल बना रहता है एवं वातावरण भक्तिमय हो जाता है। आरती के पश्चात प्रसाद के रूप में लड्डू वबूंदी वितरण हुआ। सैकड़ों भक्तों ने प्रसाद ग्रहण किया। साथ ही विश्व हिंदू परिषद स्थापना दिवस का कार्यक्रम मनाया गया। सैकड़ों रामभक्त, राष्ट्रभक्त उपस्थित रहे।

2008 से लगातार पत्रकारिता कर रहे हैं। 2008 से 2019 तक सर्वोदय वार्ता, सर्वोदय वार्ता मैगजीन में। 2020 से 2021 तक इंडियन लाइव टीवी में । 2021 से 2023 तक दैनिक समाचार पत्र पूर्वांचल स्वर प्रयागराज में। 2023 से 2024 तक दैनिक समाचार पत्र लक्ष्मण नगर जंक्शन में। 2024 से अब तक लगातार दैनिक समाचार पत्र लक्ष्य सामग्र में। 2021 से अब तक आवाज आपकी न्यूज़ पोर्टल में पत्रकार हैं।