बिना रजिस्ट्रेशन के चार धाम यात्रा में न पहुँचे-श्री हरि चैतन्य महाप्रभु

Support us By Sharing

कामां 18 मई| चार धाम यात्रा में उमड़ रही भारी भीड़ को देखते हुए विश्व विख्यात संत प्रेमावतार, युगदृष्टा, श्री हरि कृपा पीठाधीश्वर परम पूज्य स्वामी श्री हरि चैतन्य महाप्रभु ने कहा कि चार धाम यात्रा पावन देवभूमि उत्तराखंड में प्रारंभ हो चुकी है । देश विदेश के असंख्य श्रद्धालुओं का उत्साह व आस्था देखते ही बन रही है । सरकार द्वारा शासन व प्रशासन द्वारा पूर्ण ज़िम्मेदारी से समुचित व्यवस्थाएँ भी की जा रही हैं । लेकिन हम सभी की भी यह ज़िम्मेदारी है कि हम सभी उसमें अपना महत्वपूर्ण योगदान अवश्य दें । किसी प्रकार की भी दुर्घटना ना हो इसके लिये एक सुयोग्य नागरिक व ज़िम्मेदार श्रद्धालु बनकर अपने दायित्व का निर्वहन करें । रजिस्ट्रेशन के बिना ना पहुँचें, अपने वाहन से सम्बंधित काग़ज़ पूरे व सही रखें, पुलिस, शासन, प्रशासन व स्थानीय लोगों के साथ सहयोग करें, VIP दर्शनों के लिए व्यवस्था के अलावा दुराग्रह ना करें । मात्र घूमने या मौज-मस्ती के लिए नहीं बल्कि पूर्ण श्रद्धा भावना के साथ प्रभु स्मरण करते हुए यात्रा करें, कीमती आभूषण व सामान ना रखें, स्वास्थ्य का ध्यान रखें व आवश्यक सामान व दवाएँ साथ रखें । आप सभी की अपार श्रद्धा व भावना को नमन करते हुए मात्र अवांछित होने वाली असुविधा से बचने के लिए ही हमारा विनम्र अनुरोध है । भगवान केदारनाथ, भगवान बद्रीनाथ, माँ गंगा व माँ यमुना की कृपा से आपकी चारधाम यात्रा सकुशल पूर्ण हो व विश्व पटल पर देवभूमि उत्तराखंड की यह चारधाम यात्रा एक कीर्तिमान स्थापित करते हुए सकुशल सम्पन्न हो यही हार्दिक शुभकामनाएँ, बधाई व हार्दिक शुभ आशीर्वाद । माननीय मुख्यमंत्री जी, उनकी पूरी टीम व उत्तराखंड वासियों के सहयोगात्मक व्यवहार के लिए बहुत बहुत धन्यवाद ।जय बद्रीनाथ, जय केदारनाथ, जय गंगा मैय्या, जय यमुना मैय्या, जय उत्तराखंड ।


Support us By Sharing