श्री जैन श्वेतांबर की बैठक आयोजित
बौंली, बामनवास। श्रद्धा ओम त्रिवेदी। श्री जैन श्वेताम्बर तेरापंथी सभा मण्डी रोड आवासन मण्डल की मीटिंग अध्यक्ष अनिल कुमार जैन की अध्यक्षता में आयोजित की गई मीटिंग में दिनाँक 17 jan 2024 बुधवार को पैराडाइज मैरिज गार्डन में नववर्ष स्नेह मिलन समारोह व पौष बड़ा महोत्सव मनाने का निर्णय लिया गया मीटिंग में अध्यक्ष अनिल कुमार जैन एडवोकेट मंत्री प्रदीप जैन वरिष्ठ उपाध्यक्ष चन्द्रमोहन झण्डे वाले यशवंत लोहिया देवेंद्र जैन कोषाध्यक्ष संजय जैन नरेन्द्र जैन बुद्धिप्रकाश जैन परमेश्वर जैन व सत्यप्रकाश जैन आदि प्रबुद्धजन उपस्थित रहेश्री जैन श्वेतांबर की बैठक आयोजित।यह जानकारी मंत्री प्रदीप जैन ने दी।

1996 से लगातार पत्रकारिता कर रहे हैं। 1996 से दैनिक भास्कर में बौंली, बामनवास एवं सन 2000 में दैनिक भास्कर ब्यूरो चीफ गंगापुर सिटी। 2003 से पंजाब केसरी और वर्तमान में राष्ट्रदूत। अनेकों चैनल व अखबारों में कार्यरत हैं। आवाज आपकी न्यूज पोर्टल में पत्रकार हैं।