आधी रात जन्मे लीलाधर क्षेत्र में जगह-जगह हर्षोल्लास के साथ मनाया गया श्री कृष्ण जन्मोत्सव

Support us By Sharing

आधी रात जन्मे लीलाधर क्षेत्र में जगह-जगह हर्षोल्लास के साथ मनाया गया श्री कृष्ण जन्मोत्सव

प्रयागराज। श्री कृष्ण जन्माष्टमी की पूर्व संध्या से लेकर जन्मोत्सव के बाद तक उत्तर प्रदेश मध्य प्रदेश प्रयागराज की सीमा क्षेत्र नारीबारी व आसपास जगह-जगह दो दिवसीय श्री कृष्ण जन्मोत्सव भंडारे व झांकियों की धूम रही। श्री सर्वेश्वर हनुमान मंदिर नारीबारी मंदिर व परिसर को मनमोहक रूप से सजाकर एक दिन पूर्व से अखण्ड श्री रामचरित मानस पाठ की बैठकी के बाद भव्यता और हर्षोल्लास के साथ मध्यरात्रि मुख्य यज्ञमान नारीबारी चौकी प्रभारी संतोष कुमार सिंह ने विधि-विधान से पूजन अर्चन आरती व हवन पुजारी रमेश दास ने वैदिक मंत्रों के साथ कराया। क्षेत्रिय गणमान्य जनों व नगरवासियों ने भंडारे में प्रसाद व महाप्रसाद ग्रहण किया। झंझरा चौबे गांव में गिरीश कुमार चतुर्वेदी ने गुरुवार की मध्यरात्रि श्री कृष्ण भगवान का जन्मोत्सव स्नान पूजन आरती कर स्तुति की भये प्रकटकृपाला,दीनदयाला, कौशल्या हितकारी।हरषित महतारी, मुनि मन हारी,अद्भुत रूप बिचारी आदि मधुर भजनों के साथ घंट घड़ियाल शंख व जयकारों से पूरा क्षेत्र कृष्णमय हो गया ।दिव्यांश और साक्षी ने श्री कृष्ण और राधा की मनमोहक दृश्य में आकर्षण का केन्द्र रहे। भगवान के जन्म से छठी तक निरंतर संकीर्तन एवं भजन संध्या सोहर वधांव गीत का आयोजन भक्तो द्धारा किया जाता रहेगा। इसी तरह नारीबारी क्षेत्र के वाबा बैजनाथ,खीरी रोड़ ,शंकरगढ़ रोड़ के कई मंन्दिरो एवं घरो पर श्री कृष्ण जन्माष्टमी मनाई गयी। जन्माष्टमी त्योहार पर मंदिरों को भव्य झालरों से सजाया गया था। इस अवसर पर भाजपा जिला मीडिया प्रभारी दिलीप कुमार चतुर्वेदी,पूर्व प्रधान संघ शंकरगढ अध्यक्ष महेन्द्र कुमार शुक्ला,ग्राम प्रधान प्रदीप कुमारमिश्र,पृथ्वीराज साहू, विकास चन्द्र शुक्ल, राघवेन्द्र शुक्ल,विनय शुक्ल आदि के साथ क्षेत्रीय ग्राम प्रधान,क्षेत्रिय किसान, व्यापारी व तमाम महिला पुरुष नगरवासी मौजूद रहे।


Support us By Sharing

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!