राजस्थान और मध्यप्रदेश में बनेगा श्रीकृष्ण गमन पथ


मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने की घोषणा

भरतपुर/कोटा व झालावाड़ होते हुए बनेगा धार्मिक सर्किट, प्राप्त जानकारी अनुसार श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर राजस्थान के सीएम भजनलाल शर्मा ने श्रीकृष्ण गमन पथ बनाने की घोषणा की है। भगवान कृष्ण की जन्म स्थली से लेकर उनके शिक्षा ग्रहण करने के स्थान को एक धार्मिक सर्किट के जरिए जोड़ा जाएगा। यह काम राजस्थान और मध्यप्रदेश सरकार मिलकर करेगी। सीएम ने कहा कि भगवान कृष्ण के गमन पथ को जल्दी ही तीर्थ स्थलों के रूप में विकसित किया जाएगा। मध्यप्रदेश के उज्जैन के सांदीपनि में भगवान कृष्ण ने शिक्षा हासिल की है, जानापाव (एमपी) में भगवान परशुराम ने उन्हें सुदर्शन चक्र दिया, धार के पास अमझेरा में भगवान का रुक्मिणी हरण को लेकर युद्ध हुआ, ऐसे स्थलों को सरकार पर्यटन स्थल बनाने जा रही है। माना जा रहा है कि श्रीकृष्ण गमन पथ में राजस्थान के भरतपुर जिले का कुछ हिस्सा भी शामिल होगा। सीएम ने कहा कि भगवान श्रीकृष्ण मथुरा से भरतपुर, कोटा व झालावाड़ के रास्ते छोटे-छोटे गांवों से होते हुए उज्जैन पहुंचे थे, हमने उनकी राह में पड़ने स्थानों को चिह्नित कर लिया है, उन सभी धार्मिक स्थानों को एमपी और राजस्थान सरकार जोड़ेगी।


यह भी पढ़ें :  लोहारिया भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा गांव के रोड़ो को दुरस्त करवाने ओर साफ सफाई करवाने को ले कर सरपंच प्रतिनिधित्व को ज्ञापन
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now