भरतपुर। महारानी श्रीजया राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय के हनुमान मंदिर प्रांगण में मंगलवार को श्रीकृष्ण जन्माष्टमी मनाई गई। इस अवसर पर मंदिर समिति सदस्य प्रोफेसर डॉ. अशोक कुमार गुप्ता के नेतृत्व में ठाकुर जी का श्रृंगार पर्यावरण को ध्यान में रखते हुए कदंब, बरगद, पीपल, अशोक, जामुन तुलसी आदि वृक्षों से सघन वन बनाकर एवं फूलों का श्रृंगार कर ठाकुर जी का प्राकट्य स्थल बनाया गया। डॉ. गुप्ता ने बताया कि इस उत्सव में मुख्य यजमान एमएसजे कॉलेज के प्राचार्य प्रोफेसर डॉ. हरबीर सिंह एवं उनकी धर्मपत्नी आरती सिंह थी। श्रीकृष्ण प्राकट्य उत्सव में मंदिर के महन्त डॉ. ताराचंद शर्मा, शास्त्री तुलसी राम, आचार्य डॉ. योगेंद्र कुमार भानु ने विधि विधान एवं मंत्रोच्चारण के साथ ठाकुर जी को दूध, दही, घी, शहद, बूरा, गंगाजल आदि से स्नान कराकर सभी भक्तजनों को पंचामृत, चरणामृत एवं पंजीरी का प्रसाद वितरण किया। इस अवसर पर डॉ. ताराचंद शर्मा ने कहा कि भगवान श्रीकृष्ण सोलह कलाओं में निपुण हैं। हमें उनका सदैव अनुकरण करना चाहिए। इस अवसर पर सभी भक्तजनों ने महाआरती करके भगवान का आशीर्वाद एवं प्रसाद ग्रहण किया। कार्यक्रम में प्रोफेसर डॉ. योगेंद्र कुमार भानु, डॉ. सुनीता पांडे, प्रोफेसर डॉ. संतोष गुप्ता, मंदिर समिति संयोजक डॉ. अरविंद सिंह, प्रोफेसर डॉ. अशोक कुमार गुप्ता, डॉ. महेश कुमार गुप्ता, डॉ. मानवेन्द्र चतुर्वेदी, डॉ. अमित रैंकवार, डॉ. महेन्द्र प्रताप सिंह, डॉ. जितेन्द्र रैंकवार, डॉ. मनोज मीना, डॉ. अभयवीर सिंह, नरेन्द्र निर्मल, सोरन सिंह, ऋतु कुंतल, विक्रम सिंह, हिम्मत सिंह, लायन्स क्लब कोहिनूर के पदाधिकारी प्रेमपाल सिंह, प्रवीण फौजदार, विजय सिंह, शिशुपाल सिंह, जनेश गुप्ता, सीए के.के.गुप्ता आदि बहु संख्या में भक्तजन एवं महाविद्यालय के संकाय सदस्य मौजूद थे।