श्री कुलदेवी बधर माता सेवा समिति ने किया यश सोमानी का सम्मान


मेवाड़ी पगड़ी, सम्मान पत्र व कुलदेवी का चित्र भेंट कर किया सम्मान एंव पूरे परिवार को दी बधाई

भीलवाडा। सीए इंटरमीडिएट परीक्षा में भीलवाड़ा जिले में प्रथम स्थान पर रहे यश सोमानी पुत्र शिवकुमार सोमानी शास्त्री नगर का श्री कुलदेवी बधर माता सेवा समिति भीलवाड़ा की ओर से जिलाध्यक्ष राधेश्याम सोमानी पूर्व पार्षद के नेतृत्व में उनके निवास पर यश के दादाजी रामपाल सोमानी व रतनलाल सोमानी, हेमराज सोमानी, हर्षित सोमानी व परिवार के सदस्यों की उपस्थिति में तिलक लगा कर, मेवाड़ी पगड़ी, सम्मान पत्र व कुलदेवी का चित्र भेंट कर तथा उपरणा धारण करवा कर सम्मान किया गया एंव पूरे परिवार को बधाई दी एवं उज्जवल भविष्य की कामना की। जिला मंत्री देवेंद्र सोमानी के अनुसार ज्ञात रहे कि यश एक अंक से ऑल इंडिया रैंक से वंचित रह गया लेकिन सभी ने यह कामना कि अगली बार ऑल इंडिया में रैंक आए। इस अवसर पर जिला मंत्री देवेन्द्र सोमानी, कोषाध्यक्ष लक्ष्मीनारायण सोमानी, बद्रीलाल सोमानी, बृजमोहन सोमानी, बालमुकुंद सोमानी, भेरूलाल सोमानी, अरुण सोमानी, सत्यनारायण सोमानी, भागचंद सोमानी, शिवनारायण सोमानी, गोपाल सोमानी व सुरेश सोमानी आदि कुलदेवी के भक्तगण उपस्थित थे।


यह भी पढ़ें :  विद्यालय भवन का भूमि कार्यक्रम सम्पन्न
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now