डीजे की धुन पर मधुर भजनों पर नाचते गाते हुए हरणी महादेव पहुंचे कर किया भोले का अभिषेक
भीलवाडा। श्री महावीर हनुमान सेवा संस्थान, भीलवाड़ा की ओर से हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी अच्छी वर्षों की कामना को लेकर धूमधाम से भव्य कावड़ यात्रा का आयोजन किया। कावड़ यात्रा का शुभारम्भ महंत मोहनशरण शास्त्री महाराज, विधायक अशोक कोठारी, सभापति राकेश पाठक ने कावड़ का पूजन कर किया। इस दौरान भजन और भक्ति गीतों पर नाचते गाते भोलेनाथ के जयकारे लगाते श्रद्धालु कावड़ लेकर निकले तो क्षेत्र का माहौल धर्ममय हो गया। संस्थान के महेश जाजू ने बताया कि 161 कावड़ के साथ ही महिलायें 71 कलश लेकर हरणी महादेव पहुंच कर 12 ज्योतिर्लिंग मंदिर में भगवान भोलेनाथ का अभिषेक किया। इसे पुर्व महिला पुरुष श्रद्धालु डीजे की धुन पर मधुर भजनों पर नाचते गाते हुए हरणी महादेव पहुंचे। उसके पश्चात भोले का अभिषेक कर भजन कीर्तन से सभी को सराभोर किया गया। प्रचार मंत्री कृष्णगोपाल शर्मा ने बताया कि कावड़ यात्रा पीपलेश्वर महादेव मंदिर सूचना केन्द्र से प्रातः 7.30 बजे प्रारम्भ होकर आजाद चैक, सत्यनारायण मंदिर, रेल्वे स्टेशन, सरकारी दरवाजा, गोल प्याऊ चैराहा, बालाजी मार्केट, सूचना केन्द्र होते हुए राजीव गांधी मार्केट से सिटी कोतवाली, गर्ल्स कॉलेज होते हुए बड़ला चैराहा से श्याम मन्दिर व दादीधाम होते हुए हरणी महादेव मंदिर पहुंची। कावड़ यात्रा के संयोजक श्रवण शर्मा, राजू शर्मा, प्रेम बंजारा ने बताया कि कावड़ यात्रा का जगह जगह पुष्प वर्षा से स्वागत किया गया। कावड़ यात्रा मे राजेन्द्र प्रसाद मून्दड़ा, धनराज जाजू, संजय झंवर, राजेश शर्मा, परमेश्वर शर्मा, मुकेश अग्रवाल, नवीन खण्डेलवाल, महेश जाजू, सांवर अग्रवाल, पंकज अग्रवाल, कमलेश जागेटिया, संजय निर्मल, राजू साहू, चांदमल लाठी, राजेश सिहाग, अनिल पटवारी, श्याम सुंदर जैन, सुनील कोठारी, अमर सिंह सहित महिला मंडल से अनीता दरगड़, स्वेता खंडेलवाल, महिमा झंवर, स्वेता शर्मा आदि संस्थान के पदाधिकारी एवं सदस्यगण शामिल हुए हैं। अंत मे सभी श्रद्धालुओ ने महाप्रसादी ग्रहण की।