श्री पार्श्वनाथ सेवा संस्थान ने महिलाओं के लिए शुरू किया निःशुल्क डिजिटल स्किल्स कोर्स

Support us By Sharing

प्रशिक्षण कार्यक्रम महिलाओं के आत्मविश्वास को बढ़ाने और उन्हें डिजिटल युग में सशक्त बनाने के लिए एक महत्वपूर्ण कदम है: महावीर जैन

भीलवाड़ा।  महिलाओं और बालिकाओं को आत्मनिर्भर और सशक्त बनाने के उद्देश्य से श्री पार्श्वनाथ सेवा संस्थान ने महिला उत्थान कार्यक्रम (ष्ॅवउमद त्पेम च्तवहतंउष्) के तहत 1 माह का निःशुल्क सोशल मीडिया मैनेजमेंट और डिजिटल स्किल्स डेवलपमेंट कोर्स शुरू किया है। यह कोर्स महिलाओं को डिजिटल तकनीकों और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म का प्रभावी उपयोग सिखाकर रोजगार और स्वरोजगार के अवसर प्रदान करेगा। संस्थान के सचिव महावीर जैन ने बताया कि इस पहल का उद्देश्य महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाना है। उन्होंने कहा कि आने वाले एक वर्ष में संस्थान ने 1,000 महिलाओं को निःशुल्क सोशल मीडिया स्किल्स में प्रशिक्षित करने का लक्ष्य रखा है। यह प्रशिक्षण कार्यक्रम महिलाओं के आत्मविश्वास को बढ़ाने और उन्हें डिजिटल युग में सशक्त बनाने के लिए एक महत्वपूर्ण कदम है। इच्छुक महिलाएं और बालिकाएं आधार कार्ड और एक फोटो के साथ संस्थान के कार्यालय में जल्द से जल्द संपर्क कर सकती हैं। सीटें सीमित हैं, इसलिए रजिस्ट्रेशन प्राथमिकता के आधार पर किया जाएगा। संस्थान की इस पहल को समाज के विभिन्न वर्गों से व्यापक सराहना मिल रही है।


Support us By Sharing