श्री पार्श्वनाथ सेवा संस्थान ने की ‘हैप्पी विंटर’ अभियान की शुरुआत

Support us By Sharing

आर्थिक रूप से कमजोर बच्चों के लिए निःशुल्क स्वेटर वितरण के साथ ही शिक्षा के लिए और भी कई नई योजनाएं करेगे शुरू

भीलवाडा। श्री पार्श्वनाथ सेवा संस्थान, भीलवाड़ा ने ‘हैप्पी विंटर’ अभियान की शुरुआत की है। जिसके अंतर्गत वंचित और आर्थिक रूप से कमजोर बच्चों के लिए निःशुल्क स्वेटर वितरण कार्यक्रम चलाया जा रहा है। इस पहल के तहत सरकारी स्कूलों में कक्षा 1 से 5 तक के बच्चों को निःशुल्क स्वेटर प्रदान किए जाएंगे, ताकि ठंड के कारण उनकी पढ़ाई बाधित न हो और वे सुरक्षित रह सकें। संस्थान के सचिव महावीर जैन ने इस अभियान को एक “पुण्य कार्य” बताते हुए कहा कि समाज के सभी वर्गों को इस नेक कार्य से जुड़ना चाहिए और बच्चों के भविष्य निर्माण में योगदान देना चाहिए। उन्होंने कहा, यह पहल बच्चों को शिक्षित और सशक्त बनाने में सहायक साबित होगी। आने वाले समय में श्री पार्श्वनाथ सेवा संस्थान बच्चों की शिक्षा के लिए और भी कई नई योजनाएं शुरू करने जा रहा है। जिनमें निःशुल्क शिक्षा, छात्रवृत्ति, महिला सशक्तिकरण, और अन्य महत्वपूर्ण योजनाएँ शामिल हैं।


Support us By Sharing