श्री पार्श्वनाथ सेवा संस्थान करायेगा एआई ओलंपियाड 2024-2025 का आयोजन


भीलवाड़ा। श्री पार्श्वनाथ सेवा संस्थान, भीलवाड़ा ने छात्रों के आईटी और डिजिटल कौशल को निखारने के उद्देश्य से एआई ओलंपियाड 2024-2025 का आयोजन किया है। यह प्रतियोगिता विशेष रूप से आईटी और तकनीकी क्षेत्र में रुचि रखने वाले छात्रों के लिए एक बेहतरीन मंच है, जहाँ वे अपनी प्रतिभा को प्रदर्शित कर सकते हैं। प्रतियोगिता में जूनियर श्रेणी (6वीं से 9वीं कक्षा) और सीनियर श्रेणी (10वीं, 11वीं, 12वीं कक्षा एवं उससे ऊपर के छात्र) के छात्र भाग ले सकते हैं। परीक्षा का आयोजन ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों माध्यमों से किया जाएगा, और भागीदारी पूरी तरह निःशुल्क है। प्रतियोगिता के शीर्ष 5 विजेताओं को 65,000 रूप्ये मूल्य का 1-वर्षीय कोर्स और 6 से 100 रैंक तक के छात्रों को 5,000 रूप्ये मूल्य का 1-महीने का फाउंडेशन कोर्स मुफ्त में दिया जाएगा। पंजीकरण के लिए, इच्छुक छात्र श्री पार्श्वनाथ सेवा संस्थान, लीडर टॉवर, प्रथम तल, नागोरी गार्डन, भीलवाड़ा पर जाकर फॉर्म भर सकते हैं।


यह भी पढ़ें :  सीताराम गुर्जर बने एबीवीपी के प्रदेश संयोजक
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now