शाहपुरा में श्री राधा अष्टमी समारोह 22 से प्रांरभ होगा


शाहपुरा में श्री राधा अष्टमी समारोह 22 से प्रांरभ होगा

शाहपुरा-मूलचन्द पेसवानी/ शाहपुरा के सदर बाजार स्थित श्री गोविन्द देव मंदिर में रासरासेश्वरी श्रीराधे रानी जी का प्राक्टयोत्सव दो दिवसीय कार्यक्रम के साथ हर्षोल्लास के साथ 22 सितम्बर से मनाया जाएगा।

पुजारी पंडित महावीर प्रसाद शर्मा ने बताया कि भाद्रपद शुक्ला सप्तमी शुक्रवार को मंदिर में प्रातः8 बजे से रात 8 बजे तक अखंड कीर्तन होगा। अगले अष्टमी शनिवार को प्रात 8 बजे श्री ठाकुर जी महाराज का अभिषेक होगा। सवा ग्यारह बजे श्री राधे रानी जी के परम पावन अवतार की कथा होगी। बारह बजे महाआरती एवं प्रसाद वितरण होगा। इस अवसर पर सभी कार्यक्रमो में श्रृद्धालु भक्त जनों तथा मातृशक्ति को अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होने का आव्हान किया गया है।


यह भी पढ़ें :  Food is our common ground, a universal experience

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now