कुशलगढ़|आज दिनांक 7-02-25 को श्री राधा वल्लभ यात्रा संघ ग्राम बडवास बड़ी से 45 भक्तों द्वारा महाकुंभ प्रयागराज हेतु रवाना हुए। जिसमें गांवों के समस्त लोगों द्वारा ढोल एवं गाजे बाजे के साथ 45 लोग को दस से बारह तीर्थ स्थल पर दर्शन करते हुए रवाना किया । प्रयाग राज के आसपास के दर्शनीय स्थलों पर दर्शन यात्रा को पूर्ण करेंगे। एसे कार्यकर्ता का पुरा दल ललित बेरागी एव सेलु नाई के नेतृतव मैं प्रयागराज कुम्भ दर्शन के लिए रवाना हुआ। उज्जैन चित्रकुट अयोध्या होकर सभी दस से बारह दिवसीय यात्रा पर आज कुशलगढ़ तहसील के बड़वास बड़ी हनुमान मंदिर से बस द्वारा रवाना हुए यात्रा मे ललित बैरागी,शालू नाई, मनोहर लबाना, दिनेश लबाना,मनु नाई,भवर सिह, जसवंत डाभी,महेंद्रजी,प्रताप लबाना,अमरसिह गोड,पेमा मेरावत, लोकेंद्र,जोरावर,नरेंद्र, बाबु डाभी,लिलुबाई कमला बेन,चंदा बेन, जयाबेन,संगिता डाभी, मनोवर मेडम एवं रमिला बेन लबाना, सेतान,घिसी बेन,आशा बेरागी,रंजिता,शांतिबेन सजनबेन एवं तेजपुर से हिमतसिंह और उनकी पत्नी इसके अलावा कुछ लोग मप्र के झाबुआ जिले से भी सम्मिलित होंगे। ये जानकारी कपिल लबाना ने दी।