श्री राम ध्वज यात्रा, श्री रामलला आन्दोत्सव समिति द्वारा किया आयोजन


22 जनवरी को राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव को लेकर जबदस्त उत्साह

हर जगह सनातन संस्कृति की परचम लहरा रहा है : शिवरतन अग्रवाल, सभापति

गंगापुर सिटी। 17 जनवरी। राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव को लेकर जहाँ देश के हर हिस्से में ख़ुशी का माहौल है, वंही देश के हर राज्य, हर शहर में हर वर्ग के लोग अपनी-अपनी तरफ से अपने शहर में राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव लेकर उत्साहित है। इसी को लेकर आज बुधवार को श्री रामलला आन्दोत्सव समिति द्वारा श्री राम ध्वज यात्रा निकाली गई। यात्रा से पूर्व चौक वाले बालाजी पर पूजन किया गया। श्री राम ध्वज यात्रा में हजारों की संख्या में महिला पुरुष शामिल हुए। चौक वाले बालाजी से शुरू हुई यात्रा, बालाजी चौक बाजार, चौपड़ बाजार, खरी बाजार, देवी स्टोर चौराहा, नया बाजार, फव्वारा चौक होते हुए पंचायत समिति रोड से पुरानी अनाज मंडी सीतारम जी के मंदिर पंहुची।

 

घरों में दीपक जलाये, रौशनी से करें सजावट : शिवरतन अग्रवाल

श्री रामोत्सव की जानकारी देते हुए नगर परिषद् सभापति शिवरतन अग्रवाल ने बताया कि गंगापुर सिटी में 22 जनवरी को राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव को लेकर जबदस्त उत्साह देखा जा रहा है। उन्होंने बताया कि रामोत्सव की तैयारिया भी जोरो शोरों से की जा रही है। यहाँ हर घर में राम भक्तों के द्वारा अक्षत वितरण के साथ साथ निमंत्रण और ध्वजा वितरण किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि 496 वर्षों बाद अयोध्या में श्री राम विराजमान होने वाले है। इसे लेकर हमारे देश भारत में नहीं अपितु पुरे विश्व में रामोत्सव मनाया जा रहा है। हर जगह सनातन संस्कृति की परचम लहरा रहा है।

यह भी पढ़ें :  शिक्षा एवं पंचायतीराज मंत्री ने ली स्वच्छता एवं सूर्य सप्तमी के संबंध में बैठक

सभापति ने बताया कि गंगापुर सिटी में कई विशेष आयोजन श्री रामलला आन्दोत्सव समिति द्वारा किये जा रहे है। जिसमे पांच दिनों तक लगातार कार्यक्रम होंगे। जिनमें 18 जनवरी को श्याम परिवार के द्वारा पुरानी अनाज मंडी के सीताराम जी मंदिर पर द्वारा भजन संध्या का आयोजन किया जा रहा है। 19 जनवरी को पुरानी अनाज मंडी सीताराम जी मंदिर पर सफाई अभियान चलाया जाएगा। 20 जनवरी को गंगापुर सिटी के हायर सेकेंडरी मैदान से भव्य कलश यात्रा का निकाली जाएगी। 21 जनवरी को हायर सेकेंडरी स्कूल खेल मैदान व दशहरा मैदान में आतिशबाजी की जाएगी। साथ ही गंगापुर सिटी के हृदय स्थल चौक वाले बालाजी पर संगीतमय हनुमान चालीसा का पाठ किया जाएगा। 22 जनवरी को सीताराम जी के मंदिर पर अयोध्या में होने वाले प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव का लाइव टेलीकास्ट भी दिखाया जाएगा। गंगापुर सिटी शहर में कई जगह एलईडी लगाई जाएगी। जिसमे अयोध्या में होने वाले श्री राम प्रतिष्ठा कार्यक्रम को लोग लाइव देख पाएंगे। सभापति शिव रतन अग्रवाल ने सभी क्षेत्रवासियों से आह्वान किया है कि सभी लोग अपने-अपने घरों पर दीपक जलाएं और रोशनी से अपने घरों को सजायें। इसके साथ-साथ सभापति ने सभी से आग्रह किया है कि सभी लोग ज्यादा से ज्यादा सभी कार्यक्रमों में शामिल होने के साथ-साथ कलश यात्रा में शामिल हो और पूरे आनंद के साथ श्री राम प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव का आनंद लें। उन्होंने कहा कि सभी लोग श्रीं राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव को लेकर जबरदस्त उत्साह है और सभी तैयारियों में जुटे हुए है। आने वाले दिनों में गंगापुर सिटी का माहौल पूरी तरह राममय और भाग्वामय होने वाला है।

यह भी पढ़ें :  पीएमश्री बड़ोदिया में राष्ट्रीय आविष्कार योजना अंतर्गत हुई राष्ट्रीय वार्ता


WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now