श्री राम कथा पोस्टर का विमोचन , गांव-गांव बंाटे जा रहे पीले चावल व निमन्त्रण कार्ड

Support us By Sharing

हलैना में 24 अगस्त से 2 सितम्बर तक होगी राम कथा

 चित्रकूट के सन्त रामस्वरूपाचार्य महाराज होंगे कथा वाचक

हलैना|कुन्देरिया परिवार एवं श्रीराम से सेवक टीकमसिंह व उनकी पत्नी लीलादेवी के द्वारा जयपुर नेशनल हाइवे के कस्वा हलैना-तिलचिवी स्थित टी.एम.मैरिज गार्डन पर 24 अगस्त से 2 सितम्बर तक श्री राम कथा तथा श्रीराम यज्ञ का आयोजन होगा और कार्यक्रम की सफलता वास्ते श्री राम कथा पोस्टर का विमोचन किया गया। जिसकी तैयारियों में आयोजन कमेटी सहित हलैना,पीली व तिलचिवी आदि गांवों के सर्व समाज के लोग जुटे हुए है। आयोजन कमेटी के प्रवक्ता होतीलाल सैनी एवं अनिल कुमार ने बताया कि कुन्देरिया परिवार एवं श्रीराम से सेवक टीकमसिंह व उनकी पत्नी लीलादेवी के द्वारा 24 अगस्त से नौ दिवसीय श्री राम कथा का शुभारम्भ होगा। जो 2 सितम्बर तक होगी। कथा का समय प्रतिदिन दोपहर 12ः00 बजे से सायं 5ः00 बजे रहेगा। कथा के वाचक चित्रकूट धाम के विश्व विख्यात राम कथा वाचक एवं श्री राम मन्दिर न्यास ट्रस्ट अयोध्या के सदस्य रामस्वरूपाचार्य महाराज तथा प्रयागराज के साध्वी अमृतानन्दमयी होंगे। 24 अगस्त को प्रातः 8ः15 बजे श्रीराम ध्वजा निशान व कलश यात्रा निकाली जाऐंगी और इसी दिन प्रातः 11ः15 बजे श्री राम कथा महोत्सव का शुभारमभ हो जाऐगा। 26 को भगवान श्री राम जन्म उत्सव, 29 को भगवान श्री राम विवाहोत्सव, 1 सितम्बर को भगवान श्रीराम का राज्याभिषेक व व्यास पूजन, 2 को श्री राम यज्ञ की पूर्णाहुति,महाआरती एवं विशाल भण्डारा होगा। इसी दिन सन्त व अतिथि सम्मान आदि कार्यक्रम होंगे। उन्होने बताया कि कथा की सफलता वास्ते गांव-गांव एवं घर-घर पीले चावल व निमन्त्रण कार्ड बांटे जा रहे है। साथ ही राजस्थान प्रान्त सहित उत्तरप्रदेश,हरियाणा,मध्यप्रदेश,पंजाब,दिल्ली,गुजराज,उत्तराखण्ड, आदि प्रान्त दिल्ली,गुजराज,उत्तराखण्ड आदि प्रान्त के सन्त समाज व सर्व दलीय राजनेता सहित श्री राम भक्त आमन्त्रित किए जा रहे है।प्रान्त सहित उत्तरप्रदेश,हरियाणा,मध्यप्रदेश,पंजाब,दिल्ली,गुजराज,उत्तराखण्ड, आदि प्रान्त दिल्ली,गुजराज,उत्तराखण्ड आदि प्रान्त के सन्त समाज व सर्व दलीय राजनेता सहित श्री राम भक्त आमन्त्रित किए जा रहे है। पोस्टर विमोचन कार्यक्रम में उद्योगपति अनिल कुमार सैनी,बलराम सैनी,प्रदीप कुमार सैनी,मान सिंह हवलदार,पूरन सैनी,यदुवीर सिंह,सेठ दीपक सैनी,विजय सिंह सैनी,पूर्व सरपचं वासुदेव गोयल,शिव सिंह सैनी नेताजी,प्रभा बहादुर सिंह,पूजा यतेन्द्र,पिंकी राजेश, हरिशचन्द,अनमोल,अमित,समय,बब्बल,भोला,प्रिन्स,मेवा,पिन्टू,अजीत,सोनू,पंकज,सचिन आदि उपस्थित रहे।


Support us By Sharing