आदर्श टैगोर स्कूल नदबई में श्री रामार्चन महापूजा हुई संपन्न


नदबई|शिक्षा नगरी नदबई के स्थानीय विद्यालय आदर्श टैगोर शिक्षा समिति में सनातन संस्कृति की सनातनी परंपरा को कायम रखते हुए एक बार पुनः संतों का महासमागम हुआ। अयोध्या से पधारे संत समाज एवं महर्षियों ने सुभद्रा सेवा कुंज प्रांगण में धूना रमण करते हुए श्री रामार्चन महापूजा का दिव्य, आध्यात्मिक, आलोकिक आयोजन मुख्य आचार्य श्री श्री 108 श्री महतं श्री गणेश दास जी महाराज अवध बिहारी कुंज अयोध्या धाम के सानिध्य में संपन्न हुआ। संस्था प्रबंधक सतीश आयोजन के मुख्य यजजान रहे इस विशेष पूजा के साक्षी श्री श्री 108 श्री योगीराज रामकरण दास जी महाराज, श्री श्री मोनी महाराज, परमहंस मदन मोहन दास महंत पर्णकुटी बालाजी धाम लालसोट, प्रेमदास जी महाराज सहित संत समाज उपस्थित रहा। इस अवसर पर श्रीनाथजी मन्दिर के महंत चंदू मुखिया, राम भैया महंत मुखारविंद जतीपुरा, रमेश चंद्र गुप्ता, नरेश चंद्र एवं समस्त विद्यालय परिवार व नदबई नगरजन उपस्थित रहे।


यह भी पढ़ें :  जारी विकास कार्यों में गुणवत्ता का रखें पूरा ध्यान- जिला कलक्टर नमित मेहता
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now