गंगापुर सिटी। श्रद्धा ओम त्रिवेदी। गौ सेवा समिति के द्वारा श्री राम लला प्राण प्रतिष्ठा वर्षगांठ आयोजन 22 जनवरी बुधवार प्रभु श्री राम लला की प्राण प्रतिष्ठा वर्षगांठ का आयोजन गौ सेवा समिति गंगापुर सिटी के द्वारा प्रातः 11 बजे से सभी शहर नगर की गौशालाओं एवं मंदिरों में दीप प्रजलित करके एवं मिठाइयां वितरण करके सुंदरकांड एवं हनुमान चालीसा का पाठ के साथ नगर की महिलाओं में घर-घर में भगवान राम के भजनों का आयोजन भव्य रूप के साथ मनाया गौ सेवा समिति जिला अध्यक्ष गोविंद नारायण शर्मा ने बताया की नगर के सभी गौ सेवकों एवं राम भक्तों के द्वारा इस आयोजन को भव्यता से मनाया प्रभु श्री राम का अयोध्या में राम मंदिर लगभग 500 वर्ष के इंतजार के बाद यह सपना सभी सनातनी भक्तों एवं गौ सेवकों का पूर्ण हुआ है रामलला की प्राण प्रतिष्ठा एवं भव्य राम मंदिर के निर्माण की वर्षगांठ को भव्यता के साथ प्रभु श्री राम को याद करके घर-घर में दीप प्रजलित करके गो पूजन के साथ जिस प्रकार हम अपने घरों में परिवार जनों का जन्मदिन वर्षगांठ धूमधाम से मनाते हैं इस तरीके से 100 गुना भव्यता के साथ प्रभु श्री राम की प्राण प्रतिष्ठा वर्षगांठ का आयोजन घर-घर में समस्त नगर देश में भव्यता के साथ मनाया गया।