गाजे- बाजे के साथ वितरण हुआ श्री रामलला का पूजित अक्षत व पत्रक
प्रयागराज।ब्यूरो राजदेव द्विवेदी। अयोध्या में श्री रामलला की आगामी 22 जनवरी को प्राणप्रतिष्ठा होनी हैं उसी के उपलक्ष्य में शुक्रवार की शाम बारा विधान सभा संयोजक भाजपा सोशल मीडिया संजीव पांडेय के नेतृत्व जसरा ब्लाक के ग्रामसभा मझियारी कला , अंतर्गत डांडो व खेरहट खुर्द गांव में बैंड बाजे के साथ अक्षत एवम पत्रक वितरण कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम में भाजपा कार्यकर्ताओं सहित गांव के सैकड़ों रामभक्त घर घर जाकर दीपोत्सव मनाने के आवाहन के साथ श्री राम लला का मन्दिर सहित चित्र, मन्दिर के सम्बंध में पूर्ण जानकारी का पत्रक और पूजित अक्षत वितरण किया गया। जिसका आम जनमानस में श्रद्धा से स्वागत किया गया है। कार्यक्रम में बजरंग दल प्रखण्ड बालेन्द्र द्विवेदी,खण्ड कार्यवाहक आरएसएस अर्जुन गुप्ता, राधेश्याम तिवारी, राकेश सिंह,अखण्ड प्रताप सिंह, हर्ष पाण्डेय, दीपक पाण्डेय,राज तिवारी, वीरेंद्र सिंह,सत्यम मिश्रा सहित दर्जनों रामभक्त उपस्थित रहें।

2008 से लगातार पत्रकारिता कर रहे हैं। 2008 से 2019 तक सर्वोदय वार्ता, सर्वोदय वार्ता मैगजीन में। 2020 से 2021 तक इंडियन लाइव टीवी में । 2021 से 2023 तक दैनिक समाचार पत्र पूर्वांचल स्वर प्रयागराज में। 2023 से 2024 तक दैनिक समाचार पत्र लक्ष्मण नगर जंक्शन में। 2024 से अब तक लगातार दैनिक समाचार पत्र लक्ष्य सामग्र में। 2021 से अब तक आवाज आपकी न्यूज़ पोर्टल में पत्रकार हैं।